हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि टीवी और फिल्मों की शूटिंग जून के अंत से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने इस बात को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये सिर्फ अफवाह है। सारी बातें निराधार हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते सभी तरह की शूटिंग और फिल्मों की रिलीज रोक दी गई है।
आईएमपीपीए की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें लिखा है, 'हमें कई मेंबर्स की तरफ से जानकारी मिली कि उन्हें पता चला है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' की तरफ से प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया, साथ ही वॉट्सएप मैसेज के जरिए शूटिंग फिर से शुरू करने की बात सामने आई है। इस मैसेज में एफडब्लूआईसीई को मेंशन किया गया है और लिखा है कि जून से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो रही है। एक गाइडलाइन भी जारी की गई है कि सेट पर 50 फीसदी लोग ही काम करेंगे। अगर किसी कर्मचारी को कुछ होता है तो प्रोड्यूसर उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।'
आईएमपीपीए और एफडब्लूआईसीई ने इस बात को खारिज करते हुए बताया कि उनकी तरफ से ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने लिखा, 'अभी तक शूटिंग को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। एफडब्लूआईसीई ने ये भी कंफर्म किया है कि प्रोड्यूसर एसोसिएशन की सहमति के बिना किसी भी तरह की गाइडलाइन या फैसला नहीं लिया जाएगा।'
गौरतलब है कि शूटिंग बंद होने के कारण टीवी पर एक बार फिर से पुराने सीरियल्स टेलिकास्ट किए जा रहे हैं। इनमें रामायण, महाभारत, बालिका वधु, ऑफिस ऑफिस सहित कई शोज शामिल हैं।