Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. हिना खान ने मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'

हिना खान ने मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'

हिना खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक नोट भी लिखा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 23, 2021 23:49 IST
hina khan
Image Source : INSTAGRAM/REALHINAKHAN हिना खान 

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर के पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  हाल ही में हिना खान ने अपनी मां को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। हिना ने मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

हिना खान के पिता का कुछ महीने पहले ही निधन हुआ है। पिता के निधन के बाद से हिना खान अपनी मां का पूरा ख्याल रख रही हैं। मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा,-'मेरे पापा और भगवान के आशीर्वाद से मैं हमेशा आपके आगे खड़ी रहती हूं हर दुख, मुसीबत और कठिनाई को संभालने के लिए।'

कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘थलाइवी’

आगे हिना लिखती हैं,-'मैं आज और हमेशा आपकी फोर्स फील्ड बनकर रहूंगी मेरी सुपरमॉम, एक सुरक्षाचक्रआ की तरह। मैं हमेशा पापा की तरह आपकी ताकत बनकर साथ रहूंगी। हम इसमें हमेशा साथ हैं, चाहे कुछ भी हो। हैप्पी बर्थडे मम्मी।' हिना खान की इस पोस्ट पर उनके कई फैंस और दोस्त उनकी मां को ज्नमदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हिना की इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है।

इससे पहले हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में हिना खान सीक्विन की साड़ी पहनी हुई थीं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा था,- 'परम सुंदरी, देसी गर्ल। अरे रुकिये- रुकिये मैं अपने बारे में बात नहीं कर रही थी। ये वो लाइनें हैं जो उन्होंने मेरे इंट्रोडक्शन के समय चलाई थीं। और वैसे भी इसमें बताने वाली क्या बात है।' हिना ने ये लुक बिग बॉस ओटीटी के घर में जाने के लिए कैरी किया था। उनके लुक को फैंस ने काफी पसंद भी किया। 

पढ़ें टीवी की अन्य खबरें- 

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा सेन की हुई गोदभराई, नए घर की बालकनी में कराया फोटोशूट

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग शुरू, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अभिषेक बच्चन, मिलने पहुंचे अमिताभ और श्वेता: रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement