Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पिता को याद कर भावुक हुईं हिना खान, 'आने वाला पल' गाते हुए शेयर किया थ्रोबैक Video

पिता को याद कर भावुक हुईं हिना खान, 'आने वाला पल' गाते हुए शेयर किया थ्रोबैक Video

इस पुराने वीडियो में हिना खान अपने पापा, मम्मी और भाई के साथ गाना गाती दिखाई दे रही हैं। वो सभी के साथ 'आने वाला पल जाने वाला है..' गा रही हैं। सभी बेहद खुश दिखाई दे रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2021 7:33 IST
hina khan singing aane wala pal with her father shares throwback video says we miss you
Image Source : INSTAGRAM: HINA KHAN पिता को याद कर भावुक हुईं हिना खान, 'आने वाला पल' गाते हुए शेयर किया थ्रोबैक Video

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के पिता को गुजरे एक महीने बीत गए हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने एक बार फिर अपने पिता को याद किया है। उनका एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पापा, मम्मी और भाई के साथ गाना गाती दिखाई दे रही हैं। वो सभी के साथ 'आने वाला पल जाने वाला है..' गा रही हैं। सभी बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा- 'पूरे एक महीने हो गए डैड। हम आपको याद करते हैं।' हिना के इस पोस्ट पर आमिर अली, रिद्धि डोगरा, आशका गरोडिया, मृणाल ठाकुर, शहीर शेख, करिश्मा तन्ना, रश्मि देसाई, आमना शरीफ, अर्जुन बिजलानी ने कमेंट किया है। वहीं, गौहर खान ने लिखा- 'हर दिन थोड़ा बढ़ो बेबी। हर दिन हम उन्हें याद करेंगे। मैं महसूस कर सकती हूं।'

हिना खान ने पिता की याद में पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, लिखा-हर रोज देख सकती हू्ं

इससे पहले हिना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- 'मुझे नहीं पता कि क्या लिखूं। याद करती हूं।'

बता दें कि हिना के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उस वक्त अभिनेत्री अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। पिता के निधन की खबर मिलते ही वो मुंबई लौट आई थीं। 

इसके बाद हिना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि इस मुश्किल वक्त में वो अपनी मां के साथ दर्द भी बांट नहीं पा रही हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement