Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'कसौटी जिंदगी के' की पुरानी कोमोलिका से मिली नई कोमोलिका, शेयर की फोटो

'कसौटी जिंदगी के' की पुरानी कोमोलिका से मिली नई कोमोलिका, शेयर की फोटो

पुरानी कोमोलिका और नई कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया और हिना खान ने सोशल मीडिया में साथ में फोटो शेयर की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 02, 2019 19:40 IST
Hina khan and Urvashi dholakia
Image Source : INSTAGRAM/HINA KHAN Hina khan and Urvashi dholakia

एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। सीरियल के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia) में कोमोलिका का रोल निभाया था। वहीं इस सीजन में कोमोलिका का रोल हिना खान(Hina Khan) ने निभाती नजर आ रही हैं। पुरानी कोमोलिका और नई कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया और हिना खान ने सोशल मीडिया में साथ में फोटो शेयर की हैं।

उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हिना के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब वी मेट। हिना खान तुमने मिलकर बहुत अच्छा लगा। #pastmeetspresent

वहीं हिना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी के साथ फोटो शेयर कीं। उन्होनें फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब दोनो कोमोलिका मिलती हैं।'

screenshot of hina khan instagram story

Image Source : INSTAGRAM
screenshot of hina khan instagram story

screenshot of hina khan instagram story

Image Source : INSTAGRAM
screenshot of hina khan instagram story

इस बार कसौटी जिंदगी में पार्थ समनाथ, एरिका फर्नांडिस और हिना खान अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।

सीरियल कसौटी जिंदगी के में इन दिनों नया ट्विस्ट आया हुआ है। आपको बता दें हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से फेमस हुई थीं। उसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी हैं।

खबरें आ रही थीं कि हिना खान यह सीरियल छोड़ने वाली हैं मगर उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने बताया है कि वह कसौटी जिंदगी के सीरियल नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन5-6 महीने के ब्रेक पर जाएंगी। क्योंकि उनकी फिल्म आने वाली है।

Also Read:

Nach Baliye 9: शाहिद-मीरा या मलाइका-अरबाज़, कौन जज करेगा इस सीज़न की जोड़ियों को?

90s का कल्ट शो 'सांस' दोबारा शुरू करेंगी नीना गुप्ता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement