Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. हिना खान के पिता का निधन, कश्मीर में शहीर शेख संग शूटिंग कर रही थीं एक्ट्रेस

हिना खान के पिता का निधन, कश्मीर में शहीर शेख संग शूटिंग कर रही थीं एक्ट्रेस

हिना खान के पिता का निधन हो गया है, एक्ट्रेस मुंबई से बाहर कश्मीर में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 20, 2021 22:27 IST
hina khan
Image Source : INSTAGRAM- HINA KHAN हिना खान के पिता का निधन

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनके पिता का अचानक देहांत हो गया। हिना खान के पिता हिना के साथ अक्सर उनके वीडियो में नजर आते थे, और खूब फनी वीडियो बनाते थे। उनके निधन से लोग हैरान हैं। हिना खान मुंबई से बाहर थीं, वो शहीर शेख संग कश्मीर में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दी थी।

हिना खान ने हाल ही में स्टेबिन बेन के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो 'बेदर्द' की घोषणा की थी अब इस म्यूजिक वीडियो का टीज़र जारी कर दिया गया है। यह गीत कल 16 अप्रैल को रिलीज़ होगा। टीज़र में हिना खान को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है और टीजर में हिना खान के दिल टूटने की झलक दिखाई गई है। गाने में अभिनेता सपन कृष्णा भी हैं। बेदर्द में स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है और गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं। 

यहां देखें टीजर: 

 'बेदर्द' को स्टेबिन बेन ने गाया है और गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं। इस गाने को पॉकेट एफएम इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है।  हिना के फैंस, फॉलोअर्स और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी। विकास कलंत्री ने लिखा,- "किलर शेर खान आगे देख रहा है। वहीं सिंगर " स्टेबिन बेन ने लिखा,- "आखिरकार ये आ रहा है।"

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हिना खान ने किसी म्यूजिक वीडियो में काम किया हो। इससे पहले वो 'रांझणा' में के प्रियांक शर्मा और 'हमको तुम मिल गए' में धीरज धूपर के साथ नजर आ चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान को आखिरी बार 'कोसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की भूमिका में देखा गया था। फिलहाल, वो वेब सीरीज 'डैमेज 2' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। हिना और अध्यायन की इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'हंगामा प्ले' पर रिलीज किया जाएगा।  

रिपोर्ट- पारस कोठारी

 

यहां पढ़ें

मेजर के टीजर को 2 दिन में मिले 2.2 करोड़ से ज्यादा व्यूज

उर्वशी रौतेला ने की अपील: उत्सव के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

म्यूजिक वीडियो 'हवा करदा' में गौरव बजाज के साथ दिखाई देंगी शमा सिकंदर

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement