Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं हिना खान, फैन के पूछने पर बताई वजह

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं हिना खान, फैन के पूछने पर बताई वजह

एक फैन ने हिना खान से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल ना होने की वजह पूछी। अभिनेत्री ने भी बड़ी ही विनम्रता के साथ फैन को जवाब दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 06, 2021 22:41 IST
Hina Khan and Sidharth Shukla
Image Source : INSTAGRAM/HINA KHAN AND SIDHARTH SHUKLA Hina Khan and Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को स्वीकार करना ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके करीबी दोस्तों और फैंस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। लगातार फैंस सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर कभी 'बिग बॉस सीजन 13' के वीडियो तो कभी उनकी मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा श्मशान घाट में हुआ। इसमें उनके परिवार के सदस्यों के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के कई जाने माने लोग शामिल हुए थे। हालांकि सिद्धार्थ की करीबी दोस्त हिना खान अंतिम विदाई में दिखाई नहीं दी थी लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने दोस्त को खोने का दर्द साझा किया था। इस बीच एक फैन ने हिना खान से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल ना होने की वजह पूछी। अभिनेत्री ने भी बड़ी ही विनम्रता के साथ फैन को जवाब दिया।

फैन ने हिना खान से सवाल पूछा- 'हिना आप सिड के करीबी दोस्त होने के बाद भी नहीं गई। ऐसा क्या था कि आप उसके घर भी नहीं गई?' हिना खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- 'सर मैं मुंबई में नहीं हूं। एयरपोर्ट पर ये दिल तोड़ने वाली खबर सुनी। अभी भी मुंबई में नहीं हूं।' 

इसके बाद हिना खान ने 'सिडनाज' के फैंस के लिए पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने उनसे मजबूत रहने की गुजारिश की। हिना खान ने ट्वीट किया- 'मैं आप सभी से माफी चाहती हूं। मैं आप सभी को अपना प्यार, शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रही हूं। कृपया मजबूत रहें दोस्तों। आप उसी ताकत थे, उसकी सेना, उसका गौरव। वो हमेशा मुस्कुराएंगे।' 

हिना खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी हिना खान का एक पोस्ट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को खोने का दर्द फैंस के साथ साझा किया था।  

हिना खाने ने ट्वीट किया था- 'अपने पिछले नुकसान के अनुभव के बाद। मेरे प्यारे दोस्त के गुजर जाने की दिल दहला देने वाली खबर से मैं डर गई हूं, कांप रही हूं और परेशान हूं। मैं थोड़ी अस्वस्थ हूं। अभी दिमाग के सही फ्रेम में नहीं हूं। आप सभी की तरह इस खबर पर यकीन करने की हिम्मत जुटा रही हूं।' 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार ने जारी किया बयान, कहा: अब वो हमेशा दिल में रहेगा

अभिनेत्री ने एक और ट्वीट किया था- 'हमें लगता है कि जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों के बाद जिंदगी थोड़ी बेहतर हो जाती है, लेकिन जीवन के पास अब तक की सबसे अप्रत्याशित इकाई के रूप में बाहर आने का एक तरीका है। इस निरंतर समझ में मैं सिद्धार्थ के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। आप सभी के लिए शांति की प्रार्थना करती हूं।'

 
आपको बता दें,हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के 14वें सीजन में नजर आए थे। उनके साथ गौहर खान भी थीं। तीनों बतौर सीनियर दिखाई दिए थे। इसी शो में हिना और सिद्धार्थ के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement