Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. हिना खान वर्कआउट करती आई नजर, वीडियो शेयर कर लिखीं ये बात

हिना खान वर्कआउट करती आई नजर, वीडियो शेयर कर लिखीं ये बात

अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। हाल में उन्होंने एक फिटनेस वीडियो शेयर किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 17, 2020 22:58 IST
हिना खान
Image Source : INSTAGRAM/HINAKHAN हिना खान

अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। वह अधिकतर फैंस को फिटनेस टिप्स देती नजर आ जाती हैं। ऐसा ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पिलेट्स करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। 

अपने वीडियोज के माध्यम से फिटनेस टिप्स देती आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने नए वर्कआउट वीडियो में उन्होंने लिखा, "पिलेट्स आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग पर भी नियंत्रण बनाए रखने की दिशा में महारत हासिल कर रहा है। आइए प्रगति के लिए प्रयास करते हैं, पूर्णता के लिए नहीं।"

Photos:काला चश्मा लगाकर ब्राइडल लुक में हिना खान ने दिखाया स्वैग

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की यह अभिनेत्री 'स्टाइल' में रहकर वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं।

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, "पहले वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैगटोनइटअप वह लड़की बनें जिसने ऐसा करने का ठान लिया है..हैशटैगवर्कआउटविदहिनाखान हैशटैगवर्कआउटइनस्टाइल।"

हिना खान ने फोन पर अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर इस्तेमाल ना करने की दी सलाह, बॉयफ्रेंड का फोन हुआ खराब

अभिनय की बात करें, तो हिना हाल ही में डिजिटल फिल्म 'अनलॉक' में नजर आईं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement