Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. हिना खान के बाद अब इस एक्ट्रेस ने कहा- टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में सही मौका नहीं मिलता

हिना खान के बाद अब इस एक्ट्रेस ने कहा- टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में सही मौका नहीं मिलता

हिना खान ने कहा था कि नेपोटिज्म हर कहीं है और यह हमारी इंडस्ट्री में भी मौजूद है।

Written by: IANS
Updated : July 25, 2020 14:58 IST
helly shah on nepotism
Image Source : INSTAGRAM: @HELLYSHAHOFFICIAL टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में सही मौका नहीं मिलता : हेली शाह

नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री हेली शाह टीवी स्टार हिना खान के इस बात से सहमत हैं कि छोटे पर्दे के कलाकार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सही मौके से वंचित रहते हैं। इससे पहले हिना खान ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात रखी थी। 

हेली कहती हैं, "हिना ने हाल ही में जो कहा मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं। टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में सही मौका नहीं मिलता है। मैंने खुद इसका अनुभव किया है। मैंने कई बार ऑडिशन दिए हैं और मैंने देखा है कि वे बाकी लोगों को जिस नजर से देखते हैं, हमें उस नजर से नहीं देखते हैं।"

'इश्क में मरजावां' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू, लंबे समय बाद सेट पर लौटकर खुश हैं एक्ट्रेस हेली शाह

वह आगे कहती हैं, "उनका मानना रहता है कि हम इस काम को कर पाने में उतने सक्षम नहीं हैं। मेरा मानना है कि खुद को साबित करने के लिए हमें एक मौका दिया जाना चाहिए। हमें मौका दीजिए, हम साबित कर दिखाएंगे। हम भी कलाकार हैं और हम भी अच्छा काम करते हैं। जब हमें सही मौका नहीं मिलता है तो बुरा लगता है।"

इस महीने की शुरूआत में हिना ने कहा था, "हमारे पास समानता की कमी है। भाई-भतीजावाद हर कहीं है और यह हमारी इंडस्ट्री में भी मौजूद है। अगर आप एक स्टार हैं और आप अपने बच्चे को लॉन्च करना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब आप आउटसाइडर्स को समान मौका नहीं देते हैं, तो इसमें बुराई है। टेलीविजन कलाकार बॉलीवुड में मुश्किल से ही बड़ा नाम कमा पाते हैं क्योंकि हमें सही मौका नहीं मिलता। कम से कम हमें खुद को साबित करने का मौका तो दें।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement