Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. PHOTOS: लंबे समय बाद नजर आईं हंसिका मोटवानी, अब दिखने लगी हैं ऐसी

PHOTOS: लंबे समय बाद नजर आईं हंसिका मोटवानी, अब दिखने लगी हैं ऐसी

हंसिका मोटवानी लंबे समय बाद मीडिया के कैमरे में कैद हुईं, हंसिका कुछ इस अंदाज में नजर आईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 18, 2021 15:45 IST
हंसिका मोटवानी hansika motwani
Image Source : YOGEN SHAH हंसिका मोटवानी

मुंबई: बाल कलाकार के तौर पर घर-घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 2007 में हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, ये फिल्म ज्यादा नहीं चली, इसके बाद हंसिका एक-दो और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में हंसिका ने साउथ फिल्मों का रुख किया और वहां उन्हें सफलता मिली। हालांकि हंसिका मीडिया के कैमरों में कम ही कैद होती हैं। लंबे समय बाद आज हंसिका मोटवानी डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर कैद हुईं। इस दौरान हंसिका के हाथों में मेहंदी लगी देखी जा सकती है। हंसिका ने मल्टीकलर की कुर्ती के साथ जींस और वाइट शूज पहने थे।

हंसिका मोटवानी hansika motwani

Image Source : YOGEN SHAH
हंसिका मोटवानी

इस दौरान हंसिका पहले से काफी फिट नजर आईं। हंसिका पहले से काफी सुंदर और ग्लैमरस हो गई हैं।

हंसिका मोटवानी hansika motwani

Image Source : YOGEN SHAH
हंसिका मोटवानी

बचपन में हंसिका मोटवानी ने सीरियल शाका लाका बूम बूम में काम किया था। इस सीरियल में जादूई पेंसिल वाले लड़के संजू की दोस्त के रोल में हंसिका नजर आई थीं। हंसिका मोटवानी ने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म कोई मिल गया में भी काम किया। वहीं हंसिका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी नजर आईं थीं। 

हंसिका मोटवानी hansika motwani

Image Source : YOGEN SHAH
हंसिका मोटवानी 

हंसिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने बचपन में बहुत सारे टीवी शोज में काम किया और अगर मौका मिला और पसंद का काम आया तो वो टीवी पर जरूर वापसी करना चाहेंगी।

यहां पढ़ें

Khatron Ke Khiladi 11: 'बिग बॉस' के ये कंटेस्टेंट्स ले सकते हैं रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में हिस्सा? जानें पूरी बात

अनु मलिक की 'इंडियन आइडल' में एक बार फिर होगी वापसी? इस बार निभाएंगे ये भूमिका

डांस दीवाने 3: रेमो डीसूज़ा को दिया गया ट्रिब्यूट तो वो नहीं रोक पाए अपने आंसू, धर्मेंश भी हुए इमोशनल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement