Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Aap Ki Adalat Highlights: 'आप की अदालत' में 'हीरो नंबर 1' गोविंदा

Aap Ki Adalat Highlights: 'आप की अदालत' में 'हीरो नंबर 1' गोविंदा

90s के सुपरस्टार गोविंदा ने 'इंडिया टीवी' के मशहूर शो 'आप की अदालत' में दिल खोलकर बातें की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 19, 2019 22:11 IST
Govinda in Aap Ki Adalat
Govinda in Aap Ki Adalat

नई दिल्ली: गोविंदा 90 के दशक में रोमांस, कॉमेडी और अपने फिल्मों के गानों के लिए मशहूर रहे हैं। गोविंदा 'नंबर 1' फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं। 'हीरो नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग, खास डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा का निकनेम 'ची ची' है, और वो एंटरटेनमेंट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। 90s के सुपरस्टार गोविंदा 'इंडिया टीवी' के मशहूर शो 'आप की अदालत' में शामिल हुए। यहां उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी के बारे में कई सारे राज़ खोले। गोविंदा ने बताया कि क्यों उन्होंने अपनी वाइफ सुनीता से 49 की उम्र में दोबारा शादी की? गोविंदा ने यहां यह भी बताया कि क्यों उन्होंने 'गदर' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों का ना कहा था? साथ ही गोविंदा ने कादर खान और डेविड धवन से अपने मनमुटाव के बारे में भी बात की।

Aap Ki Adalat LIVE: आपकी अदालत में 'हीरो नंबर 1' गोविंदा

Auto Refresh
Refresh
  • 11:09 PM (IST)

    आप की अदालत के आज के 'जज'' केजी सुरेश ने कहा कि गोविंदा बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जिनके जरिए से गरीब तबके के लोगों ने सपना देखना सीखा। इसलिए यह अदालत उन्हें सभी आरोपों से बाइज्जत बरी करती है।

  • 11:05 PM (IST)

    गोविंदा ने ''आप की अदालत' में यह भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने 49 की उम्र में राजनीति को ना बोला

  • 11:01 PM (IST)

    शादी की बात गोविंदा ने 4 साल तक क्यों छिपाया? इस पर गोविंदा बता रहे हैं कि उस वक्त शादीशुदा एक्टर या एक्ट्रेस को फिल्म नहीं मिलती थी इसलिए काम मिलना बंद न हो इसलिए इतने सालों तक शादी वाली बात छिपा कर रखा।

  • 10:59 PM (IST)

    गोविंदा को लाल रंग से डर लगता है? इस पर गोविंदा कह रहे हैं कि मैंने ज्यादातर ऐसे गाने पर डांस किया है जो 'लाल दुपट्टे' पर फिल्माया गया था।

  • 10:56 PM (IST)

    गोविंदा अंधविश्वासी हैं इस पर गोविंद जवाब देते हुए बता रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में सब मन से अंधविश्वास होते हैं लेकिन मेरा नाम का हल्ला मचाते हैं। आगे गोविंदा कहते हैं कि अमिताभ बच्चन अपनी अंगुली में नीलम पहनते हैं लेकिन कोई कुछ नहीं कहता है, संजय और सलमान से डरते हैं।

  • 10:50 PM (IST)

    गोविंदा बता रहे हैं कि करिश्मा कपूर के साथ काम करना बेहद दिलचस्प था। करिश्मा के बारे में गोविंदा बता रहे हैं कि वह बेहद भोली-भाली, हार्ड वर्किंग, समझदार टाइप की लड़की हैं।

  • 10:47 PM (IST)

    गोविंदा बता रहें हैं कि आखिर अचानक क्या हुआ था जब कादर खान के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई थी।

  • 10:45 PM (IST)

    गोविंदा बता रहे हैं कि उन्हें डेविड की यह बात सबसे ज्यादा बुरी लगी जब डेविड कहता है कि आजकल गोविंदा बहुत सवाल करने लगा है और मैं इसके साथ काम नहीं करूंगा।

  • 10:44 PM (IST)

    गोविंदा से पूछा गया कि आखिर क्यों वह डेविड धवन से बात नहीं करते? इस पर गोविंदा जवाब दे रहे हैं कि मैं उस दौर में पंजाबी लोगों को बहुत काम देता था और संजय दत्त के कहने पर डेविड को काम दिया और रिश्ते अगर नहीं निभाता तो 17 फिल्में कैसे करता।

  • 10:37 PM (IST)

    सलमान खान को लेकर गोविंदा बता रहे हैं कि वह बेहद प्यारा आदमी है, मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। साथ ही गोविंदा यह भी बता रहे हैं कि रणवीर और सलमान टॉप के हीरो हैं।

    सलमान खान - गोविंदा

    सलमान खान - गोविंदा

  • 10:35 PM (IST)

    रणवीर सिंह के बारे में गोविंदा बता रहे हैं कि बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार रणवीर सिंह हैं वह बेहद अच्छे, पढ़े- लिखे इंसान हैं।

    रणवीर सिंह-गोविंदा

    रणवीर सिंह-गोविंदा

  • 10:34 PM (IST)

    गोविंदा अपने कलरफुल कपड़ो को लेकर बता रहे हैं कि मैं तो उस वक्त कपड़े पहनकर फिल्म करता था लेकिन आज कल की फिल्मों में कपड़े पहने जाते हैं क्या?

  • 10:32 PM (IST)

    गोविंदा फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' को लेकर दिलचस्प बातें बता रहे हैं

  • 10:30 PM (IST)

    गोविंदा फिल्म सेट पर मनमानी करते हैं? इस पर गोविंदा बता रहे हैं कि कई बार जब आप सफलता पर होते हैं तो कई लोग आपके साथ इसलिए भी होते हैं ताकि आपके करीब रहकर आपको नुकसान पहुंचा सकें।

  • 10:27 PM (IST)

    हॉलीवुड फिल्म 'अवतार'' को लेकर गोविंदा बता रहे हैं कि उन्होंने इसलिए यह फिल्म छोड़ी थी क्योंकि इस फिल्म में पूरे शरीर में रंग लगाना था साथ ही फिल्म को लेकर गोविंदा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी फिल्म सुपरहिट होगी।

  • 10:24 PM (IST)

    गोविंदा ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख खान बेहद अदब वाला और अच्छा इंसान है।

  • 10:23 PM (IST)

    गोविंदा से बता रहे हैं कि आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने 'गदर', 'चांदनी', 'डर' जैसी फिल्में छोड़ी। गोविंदा ने बताया 'गदर' फिल्म में इतनी गाली थी इसकी वजह से फिल्म छोड़ी और 'चांदनी' फिल्म में हीरो अपाहिज हो जाता है।

    गोविंदा

    गोविंदा

  • 10:21 PM (IST)

    गोविंदा से सवाल किये गए कि आखिर क्यों आज तक उन्हें किसी फिल्म के लिए अवार्ड नहीं मिले? इस पर गोविंदा कहते हैं कि मैंने खरीदा नहीं इसलिए अवार्ड मिले नहीं।

  • 10:20 PM (IST)

    गोविंदा से सवाल किये गए कि वह अक्सर फिल्म सेट पर शूटिंग के दौरान सो जाते थे लेकिन इस पर गोविंदा जवाब देते हैं कि मुझे इतनी मेहनत से काम मिली कि मैं कितने दिनों तक सोता नहीं था और अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई थी।

  • 10:14 PM (IST)

    गोविंदा अपनी सुपरहिट फिल्मों के कैरेक्टर को लेकर दिलचस्प खुलासा कर रहे हैं।

  • 10:12 PM (IST)

    'कुली नंबर 1' फिल्म को लेकर गोविंदा बता रहे हैं कि इस फिल्म के कैरेक्टर का ख्याल उन्हें इसलिए आया क्योंकि एक फंक्शन के दौरान वह एक ऐसे ही शख्स से मिले थे।

  • 10:10 PM (IST)

    गोविंदा से सवाल किये गए कि बिना स्टोरी सुने वह फिल्म साइन करते थे? इस पर गोविंदा जवाब देते हुए बता रहे हैं कि कैसे उनकी मां ने सिखाया था कि अब काम मिल गया है तो ईमानदारी के साथ काम करो।

  • 10:08 PM (IST)

    गोविंदा पुराने दिनों को याद करते हुए बता रहे हैं कि कैसे शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते वक्त गोविंदा के पैर कांपते थें।

  • 10:07 PM (IST)

    गोविंदा बता रहे हैं कि शुरुआती दिनों में कैसे 'फिल्म इंडस्ट्री' में सिक्का जमाने के लिए क्या- क्या किया..

  • 10:07 PM (IST)

    गोविंदा ने आप की अदालत में बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में 24 लाख बार गायत्री मंत्र पढ़ा, जिससे वो हिंदी फिल्मों के हीरो बन सके।

    गोविंदा

    गोविंदा

  • 10:05 PM (IST)

    गोविंदा अपनी स्टारडम के बारे में जिक्र कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मुझे जो भी कुछ मिला माता-पिता के आशीर्वाद से मिला

  • 10:02 PM (IST)

    गोविंदा अपनी पुरानी फिल्मों और गानों की झलकियों का आनंद ले रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement