Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया कोविड से लड़ाई का अपना एक्सपीरियंस

जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया कोविड से लड़ाई का अपना एक्सपीरियंस

अगस्त महीने में जेनेलिया कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद वह शनिवार को निगेटिव पाई गई हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 18, 2020 21:54 IST
 जेनेलिया डिसूजा- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/GENELIAD  जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया कोविड से लड़ाई का अपना एक्सपीरियंस

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख का कहना है कि कोरोनावायरस की लड़ाई बहुत ही मुश्किल हैं, क्योंकि आप चाहे कितना भी डिजिटली एक्टिव रहे, यह आपके अकेलेपन को दूर नहीं कर सकता। कोरोनावायरस से लड़ाई को लेकर जेनेलिया ने बताया, "मुझे लगता है कि यह मुश्किल हो गया है, क्योंकि फेसटाइम, डिजिटली एक्टिव होना अकेलेपन को नहीं मार सकता है। मैं सभी से आग्रह करुंगी कि अपने आप को सुरक्षित रखें, जल्दी जांच करवाएं, स्वस्थ आहार लें, क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए यही एकमात्र तरीका है।"

#BoycottLaxmmiBomb: ट्विटर पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की उठी मांग

अगस्त महीने में जेनेलिया कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद वह शनिवार को निगेटिव पाई गई हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, "हाय, मेरा तीन हफ्ते पहले कोविड 19 टेस्टे पॉजिटिव आया था। मैं पिछले 21 दिनों से बिना लक्षण के थी। भगवान की कृपा से आज मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे। आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें लेकिन इस अकेलेपन की बुराई को आप मार नहीं सकते। मैं अपने परिवार और अपने प्रियजनों में वापस आकर बहुत खुश हूं। आप भी उनके

आस पास रहें जो आपको और आप जिनको प्यार करते हैं। क्योंकि शक्ति के लिए प्यार बहुत जरूरी है।

जेनेलिया ने आगे लिखा, "कोरोना टेस्ट करवाएं, स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं और इस मॉन्स्टर को मात दें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement