Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गीता, टेरेंस और रेमो ने शुरू की 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग, कहा- बहुत सुरक्षित शूट

गीता, टेरेंस और रेमो ने शुरू की 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग, कहा- बहुत सुरक्षित शूट

लॉकडाउन के कारण लंबे ब्रेक के बाद 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के नए एपिसोड वीकेंड्स पर आने के लिए तैयार हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 15, 2020 19:50 IST
गीता, टेरेंस और रेमो , इंडियाज बेस्ट डांसर
Image Source : @REMODSOUZA गीता, टेरेंस और रेमो ने शुरू की 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग

मुंबई: कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा चार महीने बाद काम पर लौटकर बहुत खुश हैं। 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट से अपनी नई फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और लिखा, "मुस्कान, जब आप चार महीने बाद सेट पर वापस आते हैं। मेरे सहयोगी गीता कपूर, टेरेंस और सबके साथ मिलना अद्भुत है। यह बहुत ही सुरक्षित शूट था।"

लॉकडाउन के कारण लंबे ब्रेक के बाद 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के नए एपिसोड वीकेंड्स पर आने के लिए तैयार हैं।

गीता कपूर, टेरेंस लुईस और मलाइका अरोड़ा ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के शीर्ष 12 प्रतियोगियों को चुना था। मलाइका की अनुपस्थिति में यह शो फिर से शुरू हुआ है। हालांकि, रेमो विशेष अतिथि के रूप में आए। रेमो ने कहा, "मैं अपने दो करीबी दोस्तों के साथ इस शो में आने पर बहुत खुश और उत्साहित हूं। भारत के शीर्ष 12 डांसर्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से कुछ का गवाह हूं। यहां कोरियोग्राफर भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करते हैं।"

गीता ने कहा, "सेट पर सारी सावधानियां बरती गईं हैं। आप मुझे, रेमो और टेरेंस को दूरी बनाकर बैठते हुए देखेंगे।"

टेरेंस ने कहा, "मैं सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरा देखकर खुश हूं।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement