मुंबई: अभिनेता गौतम रोडे जल्द ही अपनी पहली नाटक की शुरुआत में दो मिनट के एकल कथक की प्रस्तुति देते नजए आएंगे। इस नाटक का शीर्षक "आरोही" है और इसका प्रीमियर इस महीने के अंत में मुंबई में होगा। गौतम ने अपने बयान में कहा, "अगर आप सही मायने में अभिनय करना और खुद को परखना चाहते हैं, तो थियेटर आपके लिए अच्छा विकल्प है। आपके पास गलती करने की कोई गुंजाईश नहीं रहती है, क्योंकि आप लाइव ऑडियंस के सामने प्रदर्शन कर रहे होते हैं।"
'सरस्वतीचंद्र' के इस अभिनेता ने टेलीविजन में कई दमदार किरदार निभाए हैं, लेकिन नृत्य में उन्होंने पहले कभी हाथ नहीं आजमाया है। अभिनेता ने कहा, "मैं नर्तक नहीं हूं, यहां तक की मैंने नृत्य में कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं लिया है।"
गौतम फिलहाल अनिका ओर्डिया से कथक का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो कि दिग्गज बिरजू महाराज की शिष्या रह चुकी हैं।
Also Read:
सलमान खान ने अपने चाइनीज़ फैन को किया हग, वीडियो हुआ वायरल
Amrita Rao Birthday: आरजे अनमोल संग 7 साल छुपाया था अफेयर, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी