Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गौहर खान ने जैद दरबार संग रिश्ते पर लगाई मुहर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर

गौहर खान ने जैद दरबार संग रिश्ते पर लगाई मुहर, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास तस्वीर

गौहर खान ने जैद दरबार संग फोटो शेयर की है और अपने रिश्ते को लेकर घोषणा की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 05, 2020 11:41 am IST, Updated : Nov 05, 2020 02:00 pm IST
gauahar khan zaid darbar engagement- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गौहर खान ने जैद दरबार संग रिश्ते पर लगाई मुहर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान और इस्माइल दरबार के बेटे जैद की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं। अब एक्ट्रेस ने खुद अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने जैद संग सगाई की फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

गौहर खान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें बैलून पर लिखा है, 'जब उसने हां कहा।' यानि गौहर ने जैद को निकाह के लिए हां कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में इंगेजमेंट रिंग वाला इमोजी भी बनाया है। 

इस्माइल दरबार के बेटे से इस तारीख को निकाह करने जा रहीं गौहर खान, गोवा में हो रहा प्री वेडिंग शूट

खबरों की मानें तो गौहर और जैद इसी साल दिसंबर महीने में निकाह करेंगे। ये शादी 24 दिसंबर को होगी, जिसका फंक्शन मुंबई के होटल में किया जाएगा। 

ये कपल कुछ दिन पहले ही गोवा भी गए थे, जहां पर दोनों ने प्री-वेडिंग शूट के लिए विजिट किया था। 'बिग बॉस 14' से बाहर आने के बाद गौहर ने जैद का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया था। यहां तक कि गौहर ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement