Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर छलका गौहर खान का दर्द, फोटो शेयर कर हुईं भावुक

पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर छलका गौहर खान का दर्द, फोटो शेयर कर हुईं भावुक

गौहर खान ने अपने पिता के इंतकाल के बाद उनकी पुरानी फोटो शेयर की है। साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 05, 2021 13:41 IST
gauahar khan post after father death
Image Source : INSTAGRAM: GAUAHARKHAN पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर छलका गौहर खान का दर्द

एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने पिता जफर अहमद खान के इंतकाल के बाद सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर साझा की है और इमोशनल कैप्शन लिखा है। बता दें कि गौहर के पिता लंबे समय से बीमार थे। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर पिता की फोटोज शेयर कर रही थीं और उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रही थीं। 

गौहर खान ने अपने पिता की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "मेरे हीरो, आपके जैसा कभी कोई नहीं था। मेरे पिता एक एंजेल के रूप में गुजर चुके हैं। अलहमदुलिल्लाह। उनका निधन उनके सुंदर जीवन के लिए एक वसीयतनामा था, जिसमें वह सबसे अच्छी आत्मा थे। हमेशा के लिए मेरे पापा। मैं आपसे बहुत बहुत प्यार करती हूं। और अभीतक आपके शानदार व्यक्तित्व का एक प्रतिशत भी नहीं हो सकी। #MyForeverShiningStar । उन्हें अपनी दुआ में शामिल रखिए।"  

गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी थी। उन्होंने गौहर के पिता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे गौहर के पापा.. जिस आदमी से मैंने प्यार किया.. जो शान से जिए और जिन्हें गर्व के साथ हमेशा याद किया जाएगा। परिवार को प्यार और ताकत मिले।'

इससे पहले गौहर ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी बेटी को दुलारते दिखाई दे रहे हैं। ये गौहर और जैद की शादी की तस्वीर है। इसे साझा करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा- 'एक पिता की किस.. जफर अहमद खान.. आई लव यू सो मच।' 

एक और फोटो शेयर कर गौहर ने लिखा- 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम'

जैद दरबार ने भी गौहर के पिता की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है- 'कृप्या मेरे ससुर को अपनी दुआ में रखिए, अल्लाह उन्हें सेहत दे। आमीन.. वो सबसे शांत आदमी हैं, जिन्हें मैं जानता हूं।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement