Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा को हार्ट अटैक आया, अस्पताल में भर्ती

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा को हार्ट अटैक आया, अस्पताल में भर्ती

रेमो डीसूजा को आज दोपहर हार्ट अटैक आया है। रेमो के साथ उनकी पत्नी लिज डिसूजा भी अस्पताल में मौजूद हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 11, 2020 23:14 IST
Remo D'souza, heart attack
Image Source : INSTAGRAM- REMO D'SOUZA मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा को आया हार्ट अटैक

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डीसूजा को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में एडमिट कराया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक रेमो को आज दोपहर हार्ट अटैक आया। रेमो के साथ उनकी पत्नी लिज डिसूजा भी अस्पताल में मौजूद हैं। रेमो डीसूजा के हार्ट अटैक की खबर सुनते ही उनके फैंस सदमे में आ गए और उनके लिए दुआ करने लगे। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक रेमो डिसूजा की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई है और अब उनकी हालत स्थिर है।

सेलेब्स कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

उर्वशी रौतेला ने रेमो डीसूजा के जल्द ठीक होने की दुआ की...

अदनान सामी ने भी किया ट्वीट

गीता, टेरेंस और रेमो ने शुरू की 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की शूटिंग, कहा- बहुत सुरक्षित शूट

कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो

रेमो डिसूजा कोरियोग्राफर के बाद डायरेक्टर बने और कई बड़ी फिल्में दीं। रेमो ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 का डायरेक्शन किया है। इसके अलावा एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी सुपहिट डांस फिल्में रेमो ने निर्देशित की हैं।

रेमो ने गोवा में की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग, पुनीत, धर्मेश और सलमान यूसुफ आएंगे नजर

कई डांस शो को जज कर चुके हैं रेमो

रेमो ने डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा और डांस प्लस समेत कई रियलिटी शो जज किए हैं। 

इसी साल रिलीज हुई है स्ट्रीट डांसर 3डी

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी इसी साल जनवरी में रिलीज हुई है, इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म में रेमो के साथ काम करने वाले तमाम कोरियोग्राफर भी अहम रोल में थे। 

रेमो डीसूजा को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

रेमो डीसूजा अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिसमें IIFA, जी सिने और स्‍टार डस्‍ट जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स शामिल हैं। रेमो खुद की डांस एकेडमी भी चलाते हैं और युवाओं को डांस ट्रेनिंग भी देते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement