Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Exclusive: शिल्पा शिंदे ने छोड़ा सुनील ग्रोवर का शो गैंग ऑफ फिल्मिस्तान, कहा- ऐसे लोगों के साथ नहीं करना काम

Exclusive: शिल्पा शिंदे ने छोड़ा सुनील ग्रोवर का शो गैंग ऑफ फिल्मिस्तान, कहा- ऐसे लोगों के साथ नहीं करना काम

शिल्पा शिंदे ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में बताया कि उनके साथ नाइंसाफी हुई, उनके सिर्फ नाम का इस्तेमाल किया गया है।

Written by: पारस कोठारी
Updated : August 31, 2020 17:26 IST
shilpa shinde
Image Source : INSTAGRAM SHILPA SHINDE, TWITTER शिल्पा शिंदे ने छोड़ा सुनील ग्रोवर का शो गैंग ऑफ फिल्मीस्तान

टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हुईं, वो शो छोड़ने के बाद शिल्पा बिग बॉस में नजर आईं और शो की ट्रॉफी भी अपने नम की। शिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर के नए कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। हालांकि, शिल्पा शिंदे ने शो के प्रीमियर से पहले ही शो छोड़ दिया है। गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान आज से टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है।

अगर आयोजित होगा NEET-JEE का एग्जाम, तो स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे सोनू सूद

शिल्पा शिंदे ने इंडिया टीवी से बात करते हुए शो को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। शिल्पा ने कहा है- ''जिस तरह से मैंने फर्स्ट एपिसोड देखा भी है और आगे भी जो भी आएगा वो कंप्लीट मेरा ही रूप है, अगर दिखाते भी हैं। मेरा सिर्फ नाम यूज किया है इन लोगों ने शो के लिए। शिल्पा इज बैक बोलकर शिल्पा बैक में खड़ी है। प्रोमो में भी शिल्पा की बैक दिखाई है। मुझे लगता था चैनल को अगर मेरी जरूरत है तो चैनल मुझसे बात करेगा, लेकिन चैनल को मेरी बिल्कुल जरूरत नहीं है। मुझे अंदाजा लग गया है। मेरे लिए सेल्फ रिस्पेक्ट बहुत जरूरी है, और ऐसे लोगों के साथ मैं जिंदगी में कभी काम नहीं करना चाहूंगी। इनके साथ काम करके मेरी तबीयत भी खराब हो गई है। अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। लेकिन देखते हैं, मैं ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल काम नहीं करना चाहूंगी।''

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: निजी लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं नई अंजलि सुनयना फौजदार

शिल्पा ने आगे कहा- ''मैं अपने साथ गलत नहीं होने दूंगी। इन लोगों ने मुझसे बहुत सारे झूठ बोले हैं। अगर शो का नाम द सुनील ग्रोवर शो भी होता तब भी मैं काम कर लेती, लेकिन अपने साथ मैं नाइंसाफी कभी नहीं होने दूंगी। मैंने इस जगह पर पहुंचने के लिए बहुत सहा है और अभी मैंने अपनी जगह बनाई है इंडस्ट्री में। मुझे इन लोगों के साथ काम करने का बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं है। मुझे लगा शायद चैनल को जरूरत है तो मुझसे कॉन्टैक्ट करेगा, लेकिन लगता है चैनल कुछ बातों से बिल्कुल अनजान है। जिस तरह से काम चल रहा है, स्क्रिप्ट नहीं है सेट पर, बहुत सारी चीजें हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अब कंटिन्यू कर पाऊंगी। जितना मुझे देना है 'शिल्पा इज बैक शिल्पा इज बैक'। शिल्पा बैक में खड़ी है, शिल्पा की बैक दिखाई जा रही है। जितना इन्हें चाहिए था इन्होंने पा लिया है, उन लोगों के लिए मैं खुश हूं, भगवान उनका भला करें। ''

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: निजी लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं नई अंजलि सुनयना फौजदार

सुनील ग्रोवर के अलावा गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में सिद्धार्थ सागर, संकेत भोसले, परितोष त्रिपाठी, उपासना सिंह और जतिन सूरी जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। शो में कोई सेलिब्रिटी मेहमान या लाइव दर्शक नहीं होंगे। सुनील एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे जो मनोरंजन करना चाहता है और अन्य कलाकार किरायेदार की भूमिका निभाएंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement