Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Exclusive: ''मुझे उमर रियाज़ से लाइमलाइट लेने की जरूरत नहीं...'', अफेयर पर सबा खान ने तोड़ी चुप्पी

Exclusive: ''मुझे उमर रियाज़ से लाइमलाइट लेने की जरूरत नहीं...'', अफेयर पर सबा खान ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सबा खान इन दिनों उमर रियाज़ संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, एक वीडियो डालने के बाद खबरें आने लगी कि दोनों डेट कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 19, 2021 11:46 IST
सबा खान, उमर रियाज
Image Source : INSTAGRAM सबा खान, उमर रियाज

Highlights

  • उमर रियाज और सबा खान के अफेयर की चर्चा तब से होने लगी जब सबा ने इंस्टाग्राम पर उमर के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया।
  • सबा खान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट थीं, जिस सीजन की विनर दीपिका कक्कड़ हैं।
  • उमर रियाज, आसिम रियाज के भाई हैं और बिग बॉस 15 में नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी सबा खान इन दिनों चर्चा में हैं, और वजह हैं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज। सबा खान ने हाल ही में उमर के सपोर्ट में एक वीडियो पोस्ट किया था, वीडियो में वो पेशे से डॉक्टर उमर रियाज की पेशेंट बनकर आती है और अपना दिल हारती दिखती हैं। इस वीडियो के बाद हर तरफ ये चर्चा होने लगी कि सबा खान, उमर रियाज को डेट कर रही हैं। इस बारे में जब इंडिया टीवी ने सबा खान से बात की तो उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग कह रहे हैं मैं लाइमलाइट के लिए ऐसा कह रही हूं उन्हें बता दूं कि उमर से लाइमलाइट लेने की जरूरत नहीं है मुझे।

सबा खान ने कहा- ''मैंने एक प्यारा सा वीडियो बनाया है, मैं एक एक्टर हूं और मैंने वैसा ही वीडियो बनाया है, एक लड़का है एक लड़की है। रही बात लाइमलाइट की तो देखो यार मुझे उमर से लाइमलाइट लेने की जरूरत नहीं है, वो अभी बिग बॉस में गया है, और मैं उसे पहले से जानती हूं। वैसे भी बिग बॉस 2-3 महीने का शो होता है वो आता है और खत्म हो जाता है। तो इससे मुझे खास फर्क नहीं पड़ेगा कोई। यह बिल्कुल भी लाइमलाइट के लिए नहीं था। इस वीडियो में ऐसा है क्या जिससे मुझे लाइमलाइट मिलेगा। ये बस प्यारा सा वीडियो है जिसे बहुत से लोग पसंद पसंद भी कर रहे हैं।''

डेटिंग पर बात करते हुए सबा ने कहा- ''मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं डेट कर रही हूं,  बस हां मेरा एक अच्छा बॉन्ड था। आसिम रियाज जब बिग बॉस 13 में गए थे, तब से मैं उमर को जानती हूं, हमारी बात हुई थी आसिम के सपोर्ट के लिए। तो एक अच्छा बॉन्ड था कह लीजिए।  आगे कैसा होगा वो डिपेंड करता है क्योंकि बहुत सारे लोग बहुत सी निगेटिव बातें बोल रहे हैं, कोई कुछ बोल रहा है कोई कुछ। तो जैसे बिग बॉस के घर के अंदर इक्वैशन चेंज होते हैं, बाहर आकर क्या चेंज होता है मुझे नहीं पता। लेकिन मैं चाहती हूं कि वो अच्छा खेलें।''

क्या सबा अभी भी उमर रियाज से टच में हैं, इस बारे में सबा ने कहा- ''जो वीडियो एल्बम काफी पहले शूट हो गया था, तो लॉकडाउन की वजह से डेट आगे आ रही थीं। हमारी वैसे भी बात होती थी, सिर्फ वीडियो एल्बम के लिए नहीं। बाकी आगे कैसी बात होती है वो लोगों के डिपेंड करता है। वो बाहर आकर बोल सकता है कि कौन सबा... जैसे बहुत सारे लोग बोल रहे हैं।''

बिग बॉस 15 में उन्हें किसका गेम अच्छा लग रहा है, इस बारे में सबा ने कहा- ''शमिता, वो बहुत अच्छा खेल रही हैं। शो के अंदर वो अपना व्यक्तित्व रखती हैं। चाहे आप उन्हें जो बोलें क्वीन या कुछ भी। लेकिन क्वीन उन्हें इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि वो वैसा कर रही हैं। मुझे राजीव भी पसंद है। जय और अच्छा कर सकते हैं, वो अच्छे इंसान हैं। कुछ भी होता है मुंह पर बोलते हैं डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करते हैं। अगर उन्हें अच्छा साथी मिल जाए शो में तो वो शो के अंदर और कमाल करेंगे। मैं चाहती हूं शो के अंदर उनकी अच्छी बॉन्डिंग बने जिससे वो और कमाल कर सके। बाकी मुझे लगता है शो में बाकी कंटेस्टेंट को भी 100 परसेंट अच्छा करना चाहिए, जो कि नहीं हो पा रहा है शो में। क्योंकि शो एक-दो या तीन लोगों से नहीं चलता है। 13 में हमने देखा था सभी अपना 100 परसेंट देते थे। ये इस बार कहीं ना कहीं लैक हो रहा है।''

दो बड़ी फिल्में आज आमने-सामने: 'बंटी और बबली' थियेटर में तो 'धमाका' ओटीटी पर हुई रिलीज

सबा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगी, इसका जवाब देते हुए सबा ने कहा- ''हां बिल्कुल जाऊंगी और शो का डायनमिक्स बदल दूंगी, बहुत हो गया तेज और रन। मैं ये नहीं कह रही हूं वो बुरे हैं, लेकिन गेम प्वाइंट ऑफ व्यू से वो इंट्रेस्टिंग नहीं लगता है। जब वो आते हैं स्क्रीन पर... आज कल ज्यादा हो गया है... मुझे अब इतना एक्साइटिंग नहीं लगता... बहुत बोरिंग हो गया है।  मैं चाहती हूं इक्वैशन चेंज हो, मैं चाहती हूं जय और निखकर आएं तो मैं उनके साथ खेलना चाहूंगी। उमर के साथ मैं ज्यादा माइंडगेम नहीं खेलना चाहूंगी, क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानती हूं। और मैं उन्हें पसंद करती हूं... एक प्रतियोगी के तौर पर। शमिता को और टक्कर दे सकती हूं। लोगों को चैलेंज कर सकती हूं जिससे और मसाला निकले।''

कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत और तापसी पन्नू ने दिए ये रिएक्शन, जानिए अन्य सेलेब्स क्या कह रहे

सबा ने बिग बॉस 12 में अच्छा गेम खेला था मगर वो बहुत जल्द शो से बाहर हो गई थीं, फैंस को उम्मीद थी कि शायद मेकर्स उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दें मगर ऐसा हुआ नहीं। इस पर बात करते हुए सबा ने कहा- ''जब मैं बिग बॉस 12 से निकली थी, तो मैं यकीन नहीं कर पा रही थी। मैं बहुत अच्छा कर रही थी और बहुत से बकवास कंटेस्टेंट थे जो शो में आगे तक गए थे। उनके अंदर कुछ नहीं था फिर भी वो आगे गए। एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती थी मेरी, क्योंकि मैं गेम में  काफी कुछ करती थी। जैसे मैं टास्क की बात करें तो अगर किसी के फेवर में गेम जा रहा होता था तो मैं उसे हरा देती थी, मेरा खुराफाती दिमाग था। लेकिन मैं बहुत नई थी इंडस्ट्री में। मैं अपने बहुत से रूप दिखा सकती थी, जो मैं नहीं दिखा पाई।  मैं बहुत नई थी, बहुत रॉ थी, मुझे इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं थी। मेरा थोड़ा एग्रेसिव साइड दिखा, मेरे और भी साइड हैं। मुझे लगता है शो में... अभी भी मेरे पास मैसेज आते हैं, लोग कहते हैं कि आपको आना चाहिए था दोबारा, लेकिन जो भी है मैं खुश हूं, मुझे बिग बॉस 12 से प्यार है। ''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement