Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एकता कपूर ने पिता जीतेंद्र को दी 79वें जन्मदिन की बधाई

एकता कपूर ने पिता जीतेंद्र को दी 79वें जन्मदिन की बधाई

एकता ने लिखा कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने याद किया कि कैसे जब उन्होंने निर्माता बनने का फैसला किया था तो, उनके पिता ने उनका समर्थन किया था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 07, 2021 20:07 IST
 एकता कपूर
Image Source : INSTAGRAM- EKTA KAPOOR  एकता कपूर ने पिता जीतेंद्र को दी 79वें जन्मदिन की बधाई   

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेन्द्र बुधवार को 79 वर्ष के हो गए और उनकी बेटी, निर्माता एकता कपूर ने उन्हें अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। एकता ने लिखा कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने याद किया कि कैसे जब उन्होंने निर्माता बनने का फैसला किया था तो, उनके पिता ने उनका समर्थन किया था।

Happy Birthday Jeetendra: फर्स्ड डे फर्स्ट शो देखने वाला लड़का कैसे बन गया सदाबहार जीतेंद्र, दिलचस्प है कहानी

एकता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा! मेरे पंखों के नीचे की हवा हो आप!!! आपने आगे बढ़ने में मेरी मदद की है और तब समर्थन किया है, जब मैंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया था।"

अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश कोहली का निधन, लंबे समय से थे बीमार

खबरों के मुताबिक, मुंबई में लॉकडाउन और कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण परिवार में इस साल घर में ही सेलिब्रेट किया जाएगा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले म्यूजिक वीडियो 'बारिश की जाए' ने मचाया धमाल, मिले 60 मिलियन व्यूज

जितेंद्र ने 1960 में अपनी फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail