Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एकता कपूर ने शेयर किया स्मृति ईरानी के मिस इंडिया के दिनों का वीडियो, लिखा- आपके ऊपर मुझे गर्व है दोस्त

एकता कपूर ने शेयर किया स्मृति ईरानी के मिस इंडिया के दिनों का वीडियो, लिखा- आपके ऊपर मुझे गर्व है दोस्त

फिल्ममेकर एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की 22 साल पुरानी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह मिस इंडिया के दौरान रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 26, 2020 21:38 IST
smriti irani and ekta kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/EKTARKAPOOR/SMRITIIRANI एकता कपूर ने शेयर की स्मृति ईरानी की पुरानी वीडियो

फिल्ममेकर एकता कपूर ने अपनी दोस्त केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। 22 साल पुराना यह वीडियो शेयर करते हुए एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की तारीफ की। यह वीडियो स्मृति ईरानी के मिस इंडिया  कॉप्टिशन के दौरान का है। स्मृति यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं थी मगर अब वह जिस मुकाम पर उसके लिए बहुत मेहनत की है।

वीडियो में स्मृति ईरानी रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं। उसके बाद वह अपना इंट्रोडक्शन देती हैं। वह कहती हैं- गुड ईवनिंग मैं स्मृति हूं, मेरी उम्र 21 साल है और मैं 5 फीट 8 इंच लंबी हूं। मैं लिटरेचर की पढ़ाई कर रही हूं और मुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स से प्यार है। भारत जो अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों का देश है, ऐसे में मुझे उन लोगों में बहुत रुचि है जो इसे चलाते हैं, इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि राजनीति में मेरी बहुत रुचि है।

एकता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मेरी दोस्त स्मृति ईरानी के लिए सराहनीय पोस्ट। जिन्होंने अपनी शुरूआत मिस  इंडिया तो नहीं बनीं मगर घर-घर में पहचाने जाना वाला नाम बन गईं। यह उन लोगों के लिए जो सोचते हैं सफलता आसानी से मिल जाती है। यह मुश्किल है, कठिन है लेकिन यह उन लोगों के पास आती है जो कठिन परिश्रम करते हैं। स्मृति घर-घर में पहचाने जाने के बाद आज मिनिस्टर हैं। उनका पूरा व्यक्तित्व बदल चुका है, वे एक शक्तिशाली फिर भी विनम्र राजनीतिज्ञ हैं।

एकता ने लिखा- जब स्मृति ने शुरूआत कि थी तब वह साधारण, नम्र और शर्मीली लड़की थी जो बालाजी में आई थीं। और हम जानते थे उनकी मुस्कुराहत लोगों का दिल जीत लेगी। एकता ने आगे लिखा- हाल ही में उनके एक सहयोगी ने उन्हें मदद के लिए फोन किया। जिसने उनके साथ कभी काम नहीं किया था। उन्होंने तुरंत ही उसकी मदद की। इससे यह पता चलता है कि वह आज भी उन लोगों के साथ रिश्ता बनाकर रखती हैं जिन्होंने उनके साथ एक बार काम किया था। उनकी ये विनम्रता और जड़ों से लगाव उन्हें एक शानदार इंसान बनाता है। तुम पर मुझे गर्व है मेरी दोस्त।

आपको बता दें स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू से डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और संसद का सदस्य बन गईं।

एकता कपूर और स्मृति ईरानी की दोस्ती बहुत गहरी है। दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement