Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एकता कपूर ने बताया 'कसम से' सीरियल में प्राची देसाई और राम कपूर का किसिंग सीन कैसे हुआ था शूट, शेयर किया वीडियो

एकता कपूर ने बताया 'कसम से' सीरियल में प्राची देसाई और राम कपूर का किसिंग सीन कैसे हुआ था शूट, शेयर किया वीडियो

एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एकता ने सीरियल कसम से के किसिंग सीन शूट के बारे में बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 02, 2019 21:02 IST
Prachi desai and Ram kapoor
Prachi desai and Ram kapoor

एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने बहुत से टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए हैं। जो अभी भी सभी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। सीरियल 'कसम से' लोगों का फेवरेट शो हुआ करता था। यह शो 2006-2009 तक टीवी पर ऑनएयर हुआ है। इस शो में 17 साल की प्राची देसाई(Prachi Desai) उर्फ बानी वालिया और राम कपूर(Ram kapoor) उर्फ जय उदय वालिया के बीच किसिंग सीन दिखाया गया है। इस किसिंग सीन के शूट के बारे में एकता कपूर ने कुछ दिलचस्प बात बताई है।

एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होनें वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस 3 मिनट के सीन को शूट करने 3 दिन लगे थे। बानी ने मिस्टर वालिया को किस करने से मना कर दिया था। उस समय 17 साल की बानी को शर्म से बचाने के लिए इस सीन को शूट करने के लिए परछाई और लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था। बालाजी के इस सीन के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई थी। किसने कसम से और बानी- मिस्टर वालिया का रोमांस नहीं देखा?

एकता कपूर टीवी सीरियल की क्वीन रही हैं। इन दिनों उनका सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में एरिका फर्नांडिस, करण सिंह ग्रोवर और पार्थ समथान अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

Also Read:

मल्लिका शेरावत ने कपिल शर्मा के शो में किया एक खुलासा, पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे प्रोड्यूसर

कुल्फी और सिकंदर का बाप-बेटी के रूप में हुआ मिलन, इस तरह जश्न मना रहे हैं दोनों

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement