Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नागिन' पर सीरियल नहीं, बल्कि फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को दिया था ऑफर

'नागिन' पर सीरियल नहीं, बल्कि फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को दिया था ऑफर

'नागिन 4' में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और विजेंद्र कुमेरिया लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा सायंतनी घोषण और शालीन भनोट भी शो में नज़र आ रहे हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 28, 2019 17:52 IST
Ekta Kapoor Naagin As A Film
'नागिन' सीरियल की बजाए फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर

मुंबई: टीवी क्वीन कही जाने वाली मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर कई सुपरहिट सीरियल्स और वेब सीरीज बना चुकी हैं। उनका सुपरहिट शो 'नागिन' लोगों का पसंदीदा सीरियल बन चुका है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एकता टीवी फ्रैंचाइजी 'नागिन' पर सीरियल नहीं, बल्कि फिल्म बनाना चाहती थीं।

एकता कपूर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने नागिन पर एक फिल्म बनाने के लिए सोचा था, जिसके लिए कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को ऑफर भी दिया था। हालांकि, कैटरीना और प्रियंका दोनों को ही ऑफर पसंद नहीं आया, जिसके बाद एकता ने इसे टीवी सीरियल के तौर पर बनाने का फैसला किया। 

बता दें कि 'नागिन' सीरियल को लेकर इतना क्रेज है कि इसके 4 सीजन बन चुके हैं। इस सीरियल की एक्ट्रेस मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, अनीता हंसनंदानी और करिश्मा तन्ना को नागिन के रूप में देखा जा चुका है, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। 

'नागिन 4' में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और विजेंद्र कुमेरिया लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा सायंतनी घोषण और शालीन भनोट भी शो में नज़र आ रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement