Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कोरोना वायरस: इन दो सीरियल्स की शूटिंग हुई शुरू, सेट पर ऐसा रहा स्टार्स का अनुभव

कोरोना वायरस: इन दो सीरियल्स की शूटिंग हुई शुरू, सेट पर ऐसा रहा स्टार्स का अनुभव

शूटिंग के दौरान सेट पर सीमित लोगों को ही बुलाया जा रहा है। साथ ही सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 26, 2020 14:58 IST
शूटिंग के दौरान सेट पर गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शूटिंग के दौरान सेट पर गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है

कोरोना वायरस की वजह से लगभग तीन महीने तक लागू लॉकडाउन के बाद अब जरुरतों को ध्यान में रखते हुए शूटिंग करने की छूट दी गई है। सेट पर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा। टीवी सीरियल एक महानायक डॉक्टर बीआर अंबेडकर और संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं की शूटिंग शुरू हो गई है। सेट पर सीमित कास्ट और क्रू मेंबर्स को बुलाया जा रहा है। 

करीब तीन महीने बाद पहले दिन शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे लोगों की खुशी देखते ही बनी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लंबे समय बाद 'लाइट कैमरा एक्शन' कहा। संतोषी मां शो में संतोषी माता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह भी सेट पर काफी उत्साहित नज़र आईं। कुछ ऐसा ही जगन्नाथ निवानगुने के साथ भी देखने को मिला, जो रामजी मालोजी सकपाल का रोल निभाते हैं और नेहा जोशी, जो भीमाबाई का किरदार निभा रही हैं। 

'नागिन 4' की शूटिंग हुई शुरू, 'जान हथेली पर लेकर' सेट पर पहुंचीं निया शर्मा

सेट पर सभी का बॉडी टेम्प्रेचर टेस्ट होता है

Image Source : INDIA TV
सेट पर सभी का बॉडी टेम्प्रेचर टेस्ट होता है

कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद पहले दिन के शूटिंग के अनुभव को लेकर ग्रेसी सिंह ने कहा, 'जिस दिन मुझे शूटिंग के लिए कॉल आया, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने अपना एक्सेसरीज और मेकअप वाला बैग तैयार किया। सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा। सेट पर सिर्फ एक या दो बार ही मेकअप का टचअप हुआ। मुझे वैसा ही महसूस हुआ, जैसा पहली बार शूटिंग करके हुआ था। जब हम सेट पर पहुंचे तो हमारा बॉडी टेम्प्रेचर चेक हुआ। हमने नमस्ते कहकर एक-दूसरे का स्वागत किया। सेट पर सीमित लोग ही मौजूद थे, सभी ने मास्क पहना हुआ था। मैंने भी मास्क पहना था। सेट पर हर तरफ सैनिटाइजर की बोतल और स्प्रे मौजूद थे। यह काफी अलग अनुभव था, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ हम सभी को इसकी आदत हो जाएगी।'

संतोषी मां सीरियल में ग्रेसी सिंह

Image Source : INDIA TV
संतोषी मां सीरियल में ग्रेसी सिंह

गोवा में प्रेग्नेंट एक्ट्रेसेज की शूटिंग पर लगी रोक, आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य

एक महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में रामजी मालोजी सकपाल का रोल निभाने वाले जगन्नाथ निवानगुने ने कहा, 'शो को साइन करने के बाद ही मैंने चांगदेव भवानराव खैरमोडे की किताब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर पढ़ना शुरू कर दिया था, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से मैं किताब खत्म नहीं कर पा रहा था। अब मैंने पूरी किताब के आठों पार्ट पढ़ लिए हैं। कास्ट मेंबर्स में नेहा और स्मृति जी को देखना काफी सुखद रहा। हमने एक-दूसरे को नमस्ते कहा। हम अपने खुद की सैनिटाइजर किट और कई सारे मास्क लेकर गए थे। हमारे शरीर का तापमान भी चेक किया गया। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज किया। सभी सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं।"

सेट पर पहना जा रहा है मास्क और ग्लव्स

Image Source : INDIA TV
सेट पर पहना जा रहा है मास्क और ग्लव्स 

इसी सीरियल में भीमाबाई का रोल निभाने वाली नेहा जोशी ने कहा, 'मैं जगन्नाथ और हमारे डायरेक्टर इम्तियाज जी के साथ रिहर्सल करना बहुत मिस कर रही थी। मैं पिछले कई सालों से साड़ी पहन रही हूं, ऐसे में पिछले कई महीनों से साड़ी पहनना भी मिस कर रही थी। इसलिए मैं वापस अपने लुक में आकर बेहद खुश हूं। मैंने मेकअप, खाना और सेफ्टी किट भी तैयार किया। हम सेट पर कई बार खुद को सैनिटाइज करते हैं। हम टीवी स्क्रीन पर फिर से दिखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।'

श्रीति झा ने घर पर की टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' के प्रोमो की शूटिंग

शूटिंग के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है

Image Source : INDIA TV
शूटिंग के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है

एक महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शो को स्मृति सुशील कुमार शिंदे सोबो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसमें बाबा साहेब के शानदार सफर को दिखाया गया है। वहीं, संतोषी माता की बात करें तो इसे टेलेफिल्म्स की रश्मि शर्मा प्रोड्यूस कर रही हैं। शूटिंग शुरू होने के बाद जल्द ही आपको इन दोनों सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement