Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: घर में 106 दिन बिताने के बाद बेघर होंगे एजाज खान, देबोलीना भट्टाचार्जी को देख उड़े घरवालों के होश

Bigg Boss 14: घर में 106 दिन बिताने के बाद बेघर होंगे एजाज खान, देबोलीना भट्टाचार्जी को देख उड़े घरवालों के होश

एजाज खान बिग बॉस 14 छोड़कर जा रहे हैं। ये सुनकर सभी घरवाले दुखी हो जाते हैं। वहीं, देबोलीना को देखकर उनके होश उड़ जाते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 18, 2021 13:39 IST
eijaz khan exit and devoleena bhattacharjee entry
Image Source : TWITTER: COLORSTV एजाज खान होंगे बाहर और घर में एंट्री लेंगी देबोलीना 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घर से कंटेस्टेंट्स लगातार बाहर आ-जा रहे हैं। अब घर के अंदर 106 दिन बिताने और फैंस का दिल जीतने के बाद एजाज खान बेघर होने वाले हैं। उनकी जगह बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकीं देबोलीना भट्टाचार्जी दिखाई देंगी। एक तरफ एजाज के जाने की खबर सुनकर घरवाले दुखी हैं तो दूसरी तरफ देबोलीना की एंट्री पर उनके होश उड़ चुके हैं। 

Bigg Boss 14 17 Jan updates:आज कोई नहीं हुआ घर से बेघर, टास्क में सभी ने निकाली एक दूसरे पर भड़ास

प्रोमो में दिखाया गया है कि एजाज खान को उनके 106 दिनों की जर्नी दिखाई जाती है, जिसे देखकर सभी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं- 'वो शख्स जो इस सीजन में घर में प्रवेश करने वाले पहले सदस्य बने और इसके साथ पूरे 106 दिन उन्होंने इस घर में बिताए, लेकिन अब उन्हें ये शो यहीं पर छोड़कर जाना होगा।'

आखिर यूं अचानक एजाज को क्यों छोड़ना पड़ा बिग बॉस का घर उनकी जगह देबोलीना ने क्यों ली, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल सकेगा। 

फिलहाल घरवालों के ऊपर एक और विपत्ति आने वाली है। बिग बॉस ने घरवालों को सजा देते हुए पूरे घर का राशन हटा दिया है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं- 'घर का सारा राशन बिग बॉस ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब उन्हें टास्क में जीतकर ही कुछ खाने को मिलेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement