कोरोना वायरस के कहर का असर लोगों पर ही नहीं टीवी पर भी दिख रहा है। एक तरफ मलयालम बिग बॉस को बीच में ही खत्म कर दिया गया है तो दूसरी ओऱ सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट बिग बॉस के सबसे पॉपुलर सीजन 13 को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है। कलर्स टीवी ने प्रोमो के जरिए 23 मार्च से सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे बिग बॉस 13 के फिर से प्रसारण का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस के सीजन 13 को अब तक सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। इस बार के विजेता टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला थे। शो को दोबारा दिखाए जाने का कारण संभवत लोगों को घर पर बैठे रहने के लिए उत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। दूसरा मुख्य कारण है कि इस वक्त कोरोना के चलते सभी टीवी औऱ रियलटी शो की शूटिंग बंद हो चुकी है अब टीवी के पास दर्शकों को दिखाने के लिए नए शो की दिक्कत हो रही है। ऐसे में पॉपुलर शो को दिखाकर टीवी एंटरटेनमेंट जारी रखना चाहता है।
दूसरी खबर मलयालम इंडस्ट्री से आ रही है। यहां सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 2 को बीच में ही बंद कर दिया गया है। यहां बिग बॉस के घर को समय से पहले ही बंद करने की घोषणा कर दी गई है। मोहनलाल ने स्क्रीन के जरिए घर में मौजूद सभी प्रतिभागियो को बाहर के हालात समझाए और सूचना दी कि शो का प्रसारण समय से पहले किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने घर के भीतर मौजूद सदस्यों औऱ क्रू मेंबर की सेहत के लिहाज से शूटिंग को खतरा समझते हुए शो को बंद करने का फैसला किया। शुक्रवार को ही घर के सदस्यों को घर छोड़कर जाने के कह दिया गया। अभी तक घर में मौजूद सदस्य कोरोना के खतरे से पूरी तरह अंजान थे।