Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया रिएलिटी शो The Voice की होंगी एंकर, ऐसे ज़ाहिर की खुशी

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया रिएलिटी शो The Voice की होंगी एंकर, ऐसे ज़ाहिर की खुशी

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस' को होस्ट करने को लेकर उत्साहित हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 18, 2019 16:00 IST
 Divyanka Tripathi Dahiya will be solo anchor of reality show The Voice
Image Source : INSTAGRAM Divyanka Tripathi Dahiya will be solo anchor of reality show The Voice

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस' को होस्ट करने को लेकर उत्साहित हैं। इस शो में संगीतकार ए.आर. रहमान सुपर गुरु के रूप में हैं। बतौर सोलो एंकर दिव्यांका का यह पहला रियलिटी शो है।

दिव्यांका ने एक बयान में कहा, "यह बतौर एंकर मेरी शुरुआत नहीं है। इससे पहले मैं अवॉर्ड शोज की एंकरिंग कर चुकी हूं, लेकिन रियलिटी शो के लिए सोलो एंकर के रूप में काम करना, ग्लैमर से दूर रहने वाले 'वास्तविक लोगों' संग काम करना और उनकी कला के प्रति समर्पित होना मेरा पहला अनुभव है।"

दिव्यांका पहले से ही शो 'ये है मोहब्बतें' और एक वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में काम कर रही हैं। अब 'द वॉइस' भी उनकी झोली में आ गया है।

इस बारे में दिव्यांका ने कहा- ''टाइम मैनेजमेंट की जरूरत है, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही हूं। मुझे खुशी है कि मैं तीन अलग-अलग जॉनर का हिस्सा हूं और मुझे एक्टर के तौर पर एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिल रहा है।''

''हां, यह बहुत थकाऊ है और करने से ज्यादा कहना आसान है, लेकिन सही प्लानिंग और मेरे प्रोडक्शन हाउस और चैनल के सपोर्ट से यह मुमकिन है।''

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Why Cheat India Movie Review: कहानी नहीं कर पाई इम्प्रेस, इमरान हाशमी ने संभाली फिल्म

कैंसर से जूझ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- बिना बालों के होना भी सुखद अहसास

करणी सेना ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का किया विरोध, कंगना रनौत ने कहा- मुकाबला करने को हूं तैयार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement