'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शनिवार को हुए शो के फिनाले में करण जौहर ने दिव्या को विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख का कैश प्राइज भी मिला। शो जीतने के बाद दिव्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने घर पहुंचकर अपने बॉयफ्रेंड वरुण सूद, दोस्त रणविजय सिंह और परिवार के सदस्यों के साथ जश्न मनाया, जिसका वीडियो सामने आया है।
जूही चावला ने शेयर किया अपने पहले शो का वीडियो, सुनाया मजेदार किस्सा
रणविजय सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-"ट्रॉफी घर आ गई। @divyaagarwal_official की जीत हुई। उसे वोट देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मुझे मुझे वरुण सूद, हर्मन सिंह अक्षिता सिंह, सरताज सिंह, ईशा भूचर, प्रिंस अग्रवाल और दिव्या के दोस्तों को बाहर रहते हुए कड़ी मेहनत करते देखते गर्व महसूस हो रहा है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिव्या ने लिखा-"हर चीज के लिए शुक्रिया भाई। आई लव यू"।
रणविजय की ओर से शेयर किए गए में इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिव्या अग्रवाल खुशी से झूम रही हैं। वो उछलते-कूदते हुए रणविजय के गले लगती हैं। इसके बाद वहां मौजूद वरुण की बहन अंकिता सूद को भी गले लगाती हैं। फिर बॉयफ्रेंड वरुण के साथ बड़े प्यार से केक काटकर सबका मुंह मीठा करती हैं"।
बता दें कि दिव्या अग्रवाल के साथ शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल टॉप 5 में पहुंचे थे। इनमें से प्रतीक ने सूटकेस लेकर सीधे बिग बॉस 15 में जगह बना ली है, जबकि राकेश और शमिता कम वोट मिलने के कारण टॉप 2 में नहीं पहुंच पाए।