80 के दशक के मशहूर धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन से ही साड़ी से बहुत लगाव रहा है।
दीपिका चिखलिया ने लिखा, 'ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दर्शाती है। साड़ी कपड़ों का ऐसा बहुमुखी हिस्सा है, जो हर भारतीय महिला की अलमारी में मौजूद होता है। ये हर तरह की बॉडी पर अच्चा लगता है फिर चाहे एप्पल के शेप के हो या फिर गिलास के आकार के। कुछ निश्चित वर्ग के लोग ऐसा सोचते हैं कि जो नियमित रूप से साड़ी पहनते हैं वो 'बहनजी' टाइप होते हैं।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इसी पिछड़ी सोच की वजह से सुधा मूर्ति को एक यात्रा के दौरान किसी और वर्ग का मान लिया गया था। इसलिए मैं उस साड़ी के साथ खड़ी हूं, जो हर महिला को सुंदर और ग्रेसफुल दिखाती है। इसे गर्व के साथ पहनें। अपनी पसंदीदा साड़ी पहने और श्रृंगार करिए। अपनी फोटो शेयर कर मुझे टैग करिए, जो सबसे बेहतरीन होगी, उसे मैं स्टेटस पर शेयर करूंगी।'
बता दें कि दीपिका ने जिन सुधा मूर्ति का जिक्र किया है, वो पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा ले चुकी हैं। वो इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो सामाजिक काम के लिए भी जानी जाती हैं।
इससे पहले दीपिका ने अपने माता-पिता के साथ पुरानी फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई।