Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. राखी सावंत की शादी पर भड़के दीपक कलाल ने मांगे 4 करोड़, एक्ट्रेस ने कहा- राधे मां के त्रिशूल से मारूंगी

राखी सावंत की शादी पर भड़के दीपक कलाल ने मांगे 4 करोड़, एक्ट्रेस ने कहा- राधे मां के त्रिशूल से मारूंगी

राखी सावंत और दीपक कलाल दीपिका-रणवीर की शादी के वक्त चर्चा में थे, दोनों ने ऐलाना किया था कि वो शादी करने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 12, 2019 13:33 IST
राखी सावंत-दीपक कलाल
राखी सावंत-दीपक कलाल

मुंबई: राखी सावंत NRI बॉयफ्रेंड रितेश संग मुंबई के JW Marriott होटल में शादी को लेकर चर्चा में हैं। 30 जुलाई को ये शादी हुई, और इस शादी में कुछ करीबी लोग शामिल थे। राखी सावंत ने पहले तो इस खबर पर नकार दिया लेकिन बाद में स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में माना कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की है। राखी सावंत ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की है।

राखी सावंत की वेडिंग पिक्चर्स जैसे ही वायरल हुई, दीपक कलाल को बहुत बुरा लगा और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट करके राखी सावंत को धमकी दी और उनसे 4 करोड़ रुपये की मांग भी की। दीपक ने राखी को पूरे वीडियो में धमकी दी है और कहा है कि वो बदला जरूर लेंगे। दीपक ने वीडियो में ये भी कहा कि उन्होंने राखी सावंत को 4 करोड़ रुपये दिए थे। अब वो 4 करोड़ वापस मांग रहे हैं और जिंदगी बर्बाद करने की वजह से उनसे बदले लेने की बात भी कह रहे हैं। देखिए वीडियो-

राखी सावंत ने दीपक कलाल की इस धमकी वाले वीडियो पर जवाब में एक वीडियो पोस्ट किया है और खुद को पतिव्रता पत्नी बताया है। राखी ने कहा कि तुमने एक पतिव्रता पत्नी को ललकारा है, अब तुम इसका अंजाम देखना। वो दीपक को यह भी कहती दिख रही हैं कि तुमने अभी तक मेरा अच्छा रूप देखा है अब तुम मेरा दुर्गा और काली का रूप देखना। इसके साथ राखी ने यह भी कहा कि उन्होंने राधे मां का त्रिशूल छिपाकर रखा है उसी त्रिशूल से वो तुम्हारा वध करेगी। यहां देखिए वीडियो-

बता दें, राखी ने हाल ही में शादी की है और कहा है कि वो 2020 तक बच्चा करेंगी।

Also Read:

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने लगाई कैब ड्राइव को झाड़, कर रहा था ये हरकत

श्वेता तिवारी की बेटी पलक को 'कसौटी जिदंगी की 2' में ऑफर हुआ था प्रेरणा का रोल

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement