Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान प्रेग्नेंट स्मृति खन्ना ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल, लोगों को भी दी सलाह

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान प्रेग्नेंट स्मृति खन्ना ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल, लोगों को भी दी सलाह

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना प्रेग्नेंट हैं ऐसे में 21 दिन का लॉकडाउन उनके लिए काफी अहम है, उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी हालत बयान की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 25, 2020 10:09 IST
कोरोना वायरस पर...
कोरोना वायरस पर स्मृति खन्ना ने लिखा इमोशनल पोस्ट

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों पूरे देश मे कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, ऐसे में स्मृति ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है, साथ ही दूसरी गर्भवती महिलाओं को सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी है। स्मृति खन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा है- “डियर बेबी, अभी कुछ और दिनों के लिए रुको। बाहर की दुनिया जूझ रही है! मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है, लेकिन मुझे पता है कि आप पहले से ही इतने मजबूत हैं और आप एक ऐसी दुनिया में पैदा होंगे जो जीवन जीने का एक नया तरीका सीख रही है, जो कि बुरी बात नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी प्यार को महसूस कर रहे होंगे।''

स्मृति ने आगे लिखा है- मैं अन्य गर्भवती महिलाओं की स्थिति महसूस कर सकती हूं जो इस वक्त - अनिश्चितता और अतिरिक्त चिंता से भरी गर्भावस्था में हैं। लेकिन याद रखें, हम सभी इसमें एक साथ हैं और एक साथ मिलकर हम इस मुश्किल को हरा सकते हैं।''

आइसोलेशन में रह रही सोनम कपूर को मां सुनीता के जन्मदिन पर आई उनकी याद

स्मृति खन्ना ने हाल ही में एक टिक-टॉक वीडियो बनाकर शेयर किया था, जिसमें वो सलमान खान की फिल्म "किक" का मशहूर डायलॉग बोलती दिख रही हैं- . “मैं 15 मिनट तक अपनी सांस रोक सकता हूं, मौत को छू के वापस आ सकता हूं। टेंशन नहीं लेने का, अपुन तेरे को वहां तक पहुंचा देगा। वहां से वापस आने का तेरा काम।”

कोरोना वायरस की वजह से अलग-अलग रहने को मजबूर हुआ कमल हासन का परिवार

स्मृति खन्ना को आपने 'बालिका वधू', 'कसम तेरे प्यार की' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं-3' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement