Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show में मेहमान बनकर पहुंचे चंकी पांडे, शक्ति कपूर, प्रोमो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

The Kapil Sharma Show में मेहमान बनकर पहुंचे चंकी पांडे, शक्ति कपूर, प्रोमो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

 सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का मजेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में चंकी पांडे और शक्ति कपूर की मजेदार कॉमेडी देखने को मिल रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2020 18:16 IST
The Kapil Sharma Show
Image Source : TWITTER- @SONYTV The Kapil Sharma Show 

The Kapil Sharma Show: टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार मेहमान बनकर पहुंचे हैं 90 के दशक के विलेन और कॉमेडियन शक्ति कपूर और चंकी पांडे। दोनों जब कपिल के शो में पहुंचे हैं तो खूब मस्ती और धमाल तो होना तय ही है। शो इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा मगर उससे पहले सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का मजेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में चंकी पांडे और शक्ति कपूर की मजेदार कॉमेडी देखने को मिल रही है।

चंकी पांडे और शक्ति कपूर की एंट्री 'जो दे उसका भी भला, जो ना दे उसका भी भला' गाने के साथ होती है। इसके बाद शक्ति कपूर एक जोक सुनाते हैं और कहते हैं कि दुनिया में तीन तरह की औरतें होती हैं, एक जिनके साथ आप रहना चाहते हैं, दूसरी वो जो आपके साथ रहना चाहती हैं और तीसरी वो जो आपके साथ रहती है।

कपिल शर्मा फिर बनने वाले हैं पिता, वाइफ गिन्नी चतरथ जनवरी 2021 में दूसरे बच्चे को देंगी जन्म!

इसके बाद चंकी पांडे के चश्मे के बारे में कपिल शर्मा पूछते हैं तो चंकी कहते हैं कि वो ये चश्मा दुबई से लेकर आए हैं जिसके बाद शक्ति कपूर कहते हैं ये कोई चीज खरीददता थोड़ी है। इसके बाद चंकी कहते हैं- आय एम जोकिंग।

मजा तो तब आता है जब चंकी देव बाबू के रोल में होते हैं और पारो बनी भूरी यानी कि सुमोना चक्रवर्ती से कहते हैं कि- पारो जी करता है तेरी झील सी आंखों में डूब जाऊं। और जब पारो उनसे पूछती हैं- सच कह रहे हो देव? तो जवाब में चंकी पांडे कहते हैं- आय एम जोकिंग। देखिए मजेदार प्रोमो-

लंबे समय बाद कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू से की मुलाकात, गोल्डन टेंपल में टेका माथा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement