Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर बरुण सोबती ने पहली बार शेयर की बेटी की तस्वीरें, देखते ही कहेंगे Aww

'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर बरुण सोबती ने पहली बार शेयर की बेटी की तस्वीरें, देखते ही कहेंगे Aww

आज बरुण ने अपनी प्यारी सी बेटी की तस्वीरें शेयर की है। बेटी का चेहरा पहली बार सामने लाया गया है। तस्वीर काफी सुंदर और प्यारी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2019 14:35 IST
Barun sobti
Barun sobti

टीवी के फेमस सीरियल इस प्यार का क्या नाम दूं? फेम बरुण सोबती के घर 8 साल बाद प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ। बेटी का जन्म 28 जून को हुआ था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'सिफत' रखा है। जिसका मतलब होता है 'गुण'। इसके साथ ही आज बरुण ने अपनी प्यारी सी बेटी की तस्वीरें शेयर की है। बेटी का चेहरा पहली बार सामने लाया गया है। तस्वीर काफी सुंदर और प्यारी है। अब वह पूरे एक माह की हो चुकी है।

आपको बता दें कि बरुण की पत्नी पश्मीन की बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। जिसमें  गौतम हेगड़े, सनाया ईरानी, करण वाही, अक्षय डोगरा, आभास मेहता, दलजीत कौर सहित कई स्टार्स सम्मिलित हुए थे।

आपको बता दें कि बरुण और पश्मीन की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे।

बरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस प्यार का क्या नाम दूं 3? में नजर आए थे। जिसके बाद अभी तक किसी शो में नजर नहीं आए है।

अर्जुन कपूर ने बनवाया दूसरा टैटू, लैटिन भाषा में लिखवाया- Per Ardua Ad Astra, जानें इसका मतलब

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के साथ अपने रिलेशन को लेकर 'आप की अदालत' में खोले कई राज़

Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 'चांदनी' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों को क्यों कहा 'ना'

'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1' जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद कादर खान-डेविड धवन से क्यों टूटा गोविंदा का रिश्ता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement