Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 3 Tamil की एविक्टेड कंटेस्टेंट मधुमिता ने दी खुदकुशी की धमकी, चैनल ने दर्ज की पुलिस शिकायत

Bigg Boss 3 Tamil की एविक्टेड कंटेस्टेंट मधुमिता ने दी खुदकुशी की धमकी, चैनल ने दर्ज की पुलिस शिकायत

बिग बॉस 3 तमिल की मेजबानी कमल हासन कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 21, 2019 22:08 IST
Bigg Boss 3 Tamil
Bigg Boss 3 Tamil

मुंबई: बिग बॉस तमिल सीजन 3 में कई तरह के अप्स डाउन्स आ चुके हैं। पिछले हफ्ते शो की कंटेस्टेंट मधुमिता ने खुद को हर्ट किया था जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। मधुमिता ने कावेरी जल मुद्दे पर बहस की जिसकी वजह से घर के बाकी सदस्य उनके खिलाफ हो गए थे। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी। बिग बॉस ने यह अनाउंस किया कि खुद को इस तरह हर्ट करना खेल के नियमों के खिलाफ है इसलिए बिग बॉस ने मधुमिता को घर से बाहर जाने का आदेश दे दिया।

आज विजय टीवी के कानूनी विभाग के मैनेजर प्रसाद ने कथित तौर पर मधुमती के खिलाफ गुइंडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मधुमिता को समझौते के अनुसार पहले ही 11,50,000 रुपये का भुगतान किया गया था, और उनके साथ इस बात पर चर्चा की गई थी कि 42 दिनों के लिए भुगतान जल्द ही हो जाएगा।

हालांकि, दो दिन पहले, मधुमिता ने कथित तौर पर बिग बॉस तमिल आयोजक टीना से संपर्क किया और व्हाट्सएप पर एक वॉइस नोट भेजा, जिसमें धमकी दी गई कि यदि चैनल ने दो दिनों में अपना बकाया नहीं जमा किया, तो वह आत्महत्या कर लेगी। शिकायत के बाद, मधुमिता ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें इस पुलिस शिकायत की जानकारी नहीं है।

बता दें, बिग बॉस 3 तमिल की मेजबानी कमल हासन कर रहे हैं।

Also Read:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 21 Aug: वेदिका ने नायरा को मारा ताना, कहा- बीच में आ गई हो

Mission Mangal Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर छाया अक्षय कुमार की फिल्म का जादू, कमाए इतने करोड़

शादी के 8 साल बाद TV एक्ट्रेस माही विज बनीं मां, जय भानुशाली से शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement