Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चाहत खन्ना ने अपने मैरिज एनिवर्सरी पर पति के लिए लिखा पोस्ट, तलाक की अर्जी कर चुकी हैं दायर

चाहत खन्ना ने अपने मैरिज एनिवर्सरी पर पति के लिए लिखा पोस्ट, तलाक की अर्जी कर चुकी हैं दायर

'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्ज़ा से तलाक की अर्ज़ी दायर कर दी है। हालांकि इसके बावजूद चाहत 8 फरवरी को अपने पति को मैरिज एनिवर्सरी विश करना नहीं भूलीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 10, 2019 17:27 IST
Chahatt Khanna writes post for estranged husband Farhan Mirza on wedding anniversary
Image Source : INSTAGRAM Chahatt Khanna writes post for estranged husband Farhan Mirza on wedding anniversary

'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्ज़ा से तलाक की अर्ज़ी दायर कर दी है। उन्होंने अपने पति पर मानसिक और यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके बावजूद चाहत 8 फरवरी को अपने पति को मैरिज एनिवर्सरी विश करना नहीं भूलीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये दिन उनकी बेटियों की वजह से उनके लिए स्पेशल है।

उन्होंने लिखा- ''8 फरवरी, 6 साल की शादी, मैंने ये दिन हमेशा अपने जन्मदिन से ज्यादा सेलिब्रेट किया है... तो आज क्यों नहीं? 8 फरवरी ने मुझे मेरे बच्चे दिए हैं और सीख भी मिली है... भगवान आप पर अपनी कृपा बनाए रखें फरहान।''

चाहत और फरहान ने 2013 में शादी की थी। पिछले साल अगस्त में चाहत ने बताया था कि वो अपने पति से अलग हो गई हैं। दो महीने बाद उन्होंने तलाक की अर्ज़ी दायर की थी और फरहान पर मानसिक और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था। दोनों की दो बेटियां ज़ोहर और अमायरा हैं।

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए चाहत ने बताया कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थीं और उन्होंने फरहान से अलग होने के बारे में रातों-रात नहीं सोचा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पति से तलाक चाहती हैं, लेकिन उनके पति नहीं चाहते।

उन्होंने कहा- ''सिर्फ यौन प्रताड़ना ही नहीं बल्कि मुझे मानसिक चोट पहुंची और आर्थिक हानि भी हुई। घर का वातावरण मुझे परेशान कर रहा था। वह मुझपर वेश्यावृति का आरोप वगाते थे और को-एक्टर के साथ अफेयर होने का शक भी करते थे। वह मेरे शो (कबूल है) के सेट पर अचानक आ जाते थे और अगर मुझे सीन में अपने को-एक्टर को गले लगाना होता था या छूना होता था तो वह तमाशा करते थे।''

चाहत ने एक घटना का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि फरहान को उनकी बिल्कुल चिंता नहीं थी। उन्होंने फरहान को डॉक्टर के पास ले जाने कहा था क्योंकि उनके ब्रेस्ट में असहनीय दर्द हो रहा था। फैमिली डॉक्टर ने उन्हें सोनोमैमोग्राफी की सलाह दी थी, लेकिन फरहान ने उन्हें नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा- ''जब अगले दिन मेरा दर्द कम नहीं हुआ तो मैंने उनसे प्रार्थना की कि मुझे डॉक्टर के पास ले चलो, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ सेक्स करना चाहते हैं और उन्होंने किया। तब मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं मर भी जाऊं, तब भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मुझे अपनी बेटियों के लिए अच्छे से जीना था। इसके बाद मैंने घरेलू हिंसा के बारे में पढ़ना शुरू किया। वह मेरा फोन और इंटरनेट हिस्ट्री देखते थे इसलिए वह सतर्क हो गए थे।''

उन्होंने यह भी कहा कि फरहान उन्हें उनके परिवार से अलग करना चाहता था। इसके बाद चाहत ने अपने परिवार से बात की कि वह फरहान से अलग होना चाहती हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

भारत में #MeToo मूवमेंट शुरू करने के बाद तनुश्री दत्ता को हार्वर्ड में बोलने का मिला निमंत्रण

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस अपनी शादी में इस रस्म को करने के बाद नहीं रोक पाए थे हंसी

ऐमज़ान प्राइम विडीओ की वेब सीरीज़ 'ब्रीद' के दूसरे सीज़न में अभिषेक बच्चन संग नज़र आएंगे ये सितारे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement