Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चाहत खन्ना का दावा- होली पर 14 गुंडों ने उनकी कार पर किया हमला, बताई पूरी कहानी

चाहत खन्ना का दावा- होली पर 14 गुंडों ने उनकी कार पर किया हमला, बताई पूरी कहानी

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने खुलासा किया है कि होली के दिन मुंबई में उनपर कई गुंड़ों ने हमला किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: March 23, 2019 19:16 IST
Chahatt Khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Chahatt Khanna

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने खुलासा किया है कि होली के दिन मुंबई में उनपर कई गुंड़ों ने हमला किया था। उन्होंने स्पॉटबॉय को बताया कि वह अपने ड्राइवर, बच्चों और स्टाफ के साथ अपने कार में जा रही थीं, तभी 14 लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और उनके परिवार का उत्पीड़न किया।

उन्होंने कहा कि एक कार ने उनकी कार को मलाड में धक्का मारा। कार से 6 लोग निकले और उनकी तरफ बढ़े। कुछ और लोग बाइक पर आए और उनकी कार को घेर कर उनपर हमला करना शुरू कर दिया। ''उन्होंने मुझे पहचान लिया और वह बहुत गुस्से में आ गए। वह दरवाज़े को पीटने लगे और गाली देने लगे। कुछ दूरी पर 25-50 लोग जमा हो गए, लेकिन वह बस तमाशा देख रहे थे। मेरा ड्राइवर बहुत डर गया था।''

''फिर मैंने देखा कि कुछ मुस्लिम अंकल मेरी तरफ आ रहे हैं। उन्होंने मुझे वहां से जल्दी निकल जाने को कहा, लेकिन मेरा ड्राइवर बहुत डरा हुआ था। वह गाड़ी नहीं चला पा रहा था।''

चाहत ने बताया कि उनके बच्चे बहुत डर गए और कार में रोने लगे। उनके ड्राइवर को कार से जबरदस्ती बाहर निकाल कर पीटा जाने लगा। गुंडों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और बोनट पर डांस करने लगे। ड्राइवर जब कार में वापस आकर कुछ दूर तक कार चलाकर ले गया तो गुंडे उनका पीछा करने लगे। ''कुछ मीटर आगे जाने पर मुझे पता चला कि वो 14 लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। उन्होंने फिर से हमारे कार को घेर लिया। उस समय वो मुस्लिम अंकल फिर से हमारे पास आए। मैंने अपने ड्राइवर को आगे बढ़ने के लिए कहा।''

गुंडे उनका अभी भी पीछा कर रहे थे, तब चाहत ने पुलिस को कॉल किया। इसके बाद वह उनका सामना करने के लिए का से निकल गईं। ''मैंने अपनी चप्पल निकाली और उन्हें डराने की कोशिश की। उनमें में 4 लोग मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। मैंने लोकल एमएलए को क़ल करने की सोची, लेकिन तभी पुलिस वहां आ गई। अगर पुलिस 5 मिनट भी देर से आती तो शायद मैं ज़िंदा न होती।''

चाहत ने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया। ''पुलिस और बीजेपी सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया।''

हालांकि चाहत ने गुंडों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। ''मुझसे कहा गया कि क्या मैं शिकायत दर्ज करवाऊंगी, लेकिन मैं बस चाहती थी कि मेरे बच्चे सुरक्षित घर पहुंच जाएं, इसलिए मैं घर चली गई। मुझे लगता है कि गुंडे यह घटना ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे।''

Also Read:

सलमान खान-राणा दग्गुबाती तेलुगू स्टार वेंकटेश की बेटी की शादी में पहुंचे जयपुर, देखें Photos

इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के पोस्टर पर था जावेद अख्तर का नाम, हुआ खुलासा

श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा की शादी पर शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement