Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अविका गौर के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी बोले - गर्व है कि लोग मुझे आपका बॉयफ्रेंड कहते हैं

अविका गौर के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी बोले - गर्व है कि लोग मुझे आपका बॉयफ्रेंड कहते हैं

अविका के फैंस ने उनके जन्मदिन पर प्यार की बौछार की। इस लिस्ट में कई सितारे भी शामिल हैं जिन्होंने अविका को बधाई दी। इस बीच सबसे खास बधाई अविका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी की तरफ से रही।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 01, 2021 20:56 IST
Avika Gaur
Image Source : INSTAGRAM/MILINDCHANDWANI अविका गौर के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी बोले - मुझे गर्व है कि लोग मुझे आपका बॉयफ्रेंड कहते हैं

'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने कल अपना जन्मदिन मनाया। अविका के फैंस ने उनके जन्मदिन पर प्यार की बौछार की। इस लिस्ट में कई सितारे भी शामिल हैं जिन्होंने अविका को बधाई दी। इस बीच सबसे खास बधाई अविका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी की तरफ से रही। उन्होंने एक रोमांटिक पोस्ट कर अविका को बधाई दी और उनका यह पोस्ट चर्चा में है। दरअसल, मिलिंद चांदवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड अविका गौर के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है।

आप देख सकते हैं मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, ''पता नहीं मैं इतना लकी कैसे हो गया, कि एक बेहतरीन इंसान मेरे साथ है. मैं चाहता हूं कि दुनिया आपके सभी गुणों को देखे। आप इस बात का ख्याल रखती हैं कि आपके आस-पास हर कोई हर समय खुश रहे और यह बहुत प्यारी बात है।"

इस तरह मिलिंद ने बनाया अविका के बर्थडे को खास

मिलिंद चांदवानी ने आगे लिखा, ''आप सभी के साथ अत्यंत सम्मान और दया का व्यवहार करें। भले ही दूसरे व्यक्ति ने आपको बार-बार चोट पहुंचाई हो। साथ ही आप अपने काम को लेकर काफी जुनूनी रहें। मैं आपके बारे में ऐसी हजारों बातें कह सकता हूं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं सोलमेट्स में विश्वास नहीं करता था, लेकिन...आपकी आंखों ने दिल से दिल का रिश्ता बना लिया है। आप जानती हैं कि मैं इस प्रवृत्ति को कितना नापसंद करता हूं लेकिन यह आप पर है। आप हमेशा मेरे साथ रहोगी क्योंकि मैं आपके साथ रहूंगा।"

साथ ही अंत में मिलिंद ने कैप्शन में लिखा, ''आपसे मिलने से पहले मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता था। अब, मुझे अक्सर आपके नाम (अविका गौर के प्रेमी) से पहचाना जाता है और ज्यादातर लोग सोच सकते हैं कि यह मेरे साथ एक समस्या है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत गर्व की बात है। मुझे आप पर गर्व है और आपके साथ होने पर गर्व है। एक बार फिर आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरे प्यार।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement