Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Happy Birthday Sara Khan: संस्कारी बेटी कही जाने वाली सारा खान ने बिग बॉस में रचाई झूठी शादी और करवाया हॉट फोटोशूट फिर...

Happy Birthday Sara Khan: संस्कारी बेटी कही जाने वाली सारा खान ने बिग बॉस में रचाई झूठी शादी और करवाया हॉट फोटोशूट फिर...

स्टार प्लस का फेमस शो 'सपना बाबुल' का 'विदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान आज अपना 30 वां बर्थडे मना रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 06, 2019 11:26 IST
sara khan
sara khan

स्टार प्लस का फेमस शो 'सपना बाबुल' का 'विदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान आज अपना 30 वां बर्थडे मना रही हैं। एक समय था जब सारा खान घर- घर का चेहरा बन चुकी थीं। सिर्फ इतना ही नहीं हर मां बाप का सपना था बेटी हो तो सारा जैसी लेकिन सारा ने एक रियलिटी शो का हिस्सा बनते ही अपनी संस्कारी इमेज पूरी तरह से बदल लिया। सारा ने रियलिटी शो के दौरान टीवी स्टार अली मर्चेंट से झूठी शादी तक रचा डाली। साथ ही साथ सारा अपनी अजीबोगरीब फोटो की वजह से भी आए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

अपनी सोशल मीडिया फोटोज और गाने के डेब्यू को लेकर विवादों में बनीं रहने वाली सारा टीवी एक्टर अंकित गेरा को डेट कर रही हैं। देश ही नहीं पाकिस्तानी शो के लिए काम की चुकीं सारा के साथ एक बड़ा अजीब सा हादसा हुआ था। पाकिस्तानी शो की शूटिंग के दौरान के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए सारा ने बताया था कि कैसे उनके कपड़ों को लेकर वहां बवाल हो गया था। 

सारा ने कुछ साल पहले मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार शूटिंग के बाद वह होटल की लॉबी की तरफ अपने कैजुअल कपड़ो में ही चली गयी थी। उन्होंने शॉर्ट्स पहने हुए थे जो यहां भारत में काफी कॉमन है लेकिन पाकिस्तान में यह बहुत अलग हैं। सारा को शॉर्ट्स में देख लॉबी में खड़े लोग हैरान रह गए। सारा को तभी वहां किसी ने बताया कि पाकिस्तान में लोग शॉर्ट्स पहनना अवॉयड करते हैं। ये सुनते ही सारा वापस अपने कमरे में गईं और तुरंत कपड़े बदलकर वापस आईं।

सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार 

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इश्क का इजहार किया था। सारा टीवी एक्टर अंकित गेरा को डेट कर रही हैं। अंकित से पहले सारा ने एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस के घर में शादी की थी लेकिन दोनों ने एक साल बाद ही तलाक ले लिया था। सारा ने अंकित के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

कॉस्मेटिक सर्जरी पर हुई थीं ट्रोल 
बता दें कि पिछले दिनों सारा अपने बिकिनी शूट और लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में थीं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की थीं जिन्हें देखकर लग रहा था कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी कराई है। सारा की फोटोज को देखते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना स्टार्ट कर दिया था। सारा से पहले भी कई एक्ट्रेस कॉस्मेटिक सर्जरी करा चुकी हैं और अब सारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया। 

ये भी पढ़ें:

Happy Birthday Dipika Kakkar: ऐसी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी, शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपनाया मुस्लिम धर्म

कश्मीर में तनाव के बीच बॉलीवुड ने दिये ऐसे रिएक्शन, अनुपम खेर और मोहित रैना ने किए ये ट्वीट

आर्टिकल 370 पर कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी का खुलकर किया समर्थन, लिखा- वो मिस्टर मोदी ही हैं जो...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement