Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस तमिल 4 प्रोमो आउट: कमल हासन का स्टाइलिश अंदाज, कोरोना से बचाव का भी संदेश

बिग बॉस तमिल 4 प्रोमो आउट: कमल हासन का स्टाइलिश अंदाज, कोरोना से बचाव का भी संदेश

बिग बॉस तमिल 4 का प्रोमो आउट होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। फैंस को कमल हासन का अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 05, 2020 22:17 IST
Bigg Boss Tamil 4 promo video out
Image Source : TWITTER बिग बॉस तमिल 4 प्रोमो आउट

बिग बॉस तमिल सीजन 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिग बॉस तमिल 4 का प्रोमो आउट हो गया है, जिसमें होस्ट कमल हासन स्टाइलिश अंदाज में नज़र आ रहे हैं। इस प्रोमो में कोरोना वायरस से बचाव की सलाह भी दी गई है। 

इस प्रोमो में पहले कमल हासन की एंट्री होती है। इसके बाद बच्चों को ऑनलाइन क्लास करते, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते, घर पर मर्दों को काम करते, यंग लड़कों को लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर सजा देते, लोगों को मास्क पहनते और बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह देते हुए दिखाया गया है। 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस तमिल हर साल जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते से शुरू हो जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार इसे देरी से टेलिकास्ट किया जाएगा। 

प्रोमो आउट होने के साथ ही ट्विटर पर #BBTamilSeason4 ट्रेंड करने लगा है। फैंस कमल हासन के स्टाइलिश लुक से बेहद इंप्रेस हैं। यहां देखिए फैंस के ट्विट्स:

दूसरी तरफ बिग बॉस के तेलुगू का चौथा सीजन जल्द ही टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाला है। इसके लिए भी फैंस बेहद एक्साइडेट हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement