Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss OTT September 17 HIGHLIGHTS: टास्क के दौरान शमिता ने अपनी और राकेश की पुरानी यादों को मिटाया

Bigg Boss OTT September 17 HIGHLIGHTS: टास्क के दौरान शमिता ने अपनी और राकेश की पुरानी यादों को मिटाया

बिग बॉस ओटीटी में आज एक टास्क के दौरान सभी घरवालों को शो के दौरान उनके सफर को दिखाया जाएगा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 17, 2021 20:20 IST
bigg boss ott
Image Source : VOOT बिग बॉस ओटीटी 

Bigg Boss OTT September 17 LIVE: बिग बॉस ओटीटी में शुक्रवार का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहा। प्रतियोगियों के लिए एक मेमोरी टास्क की घोषणा की गई। जिसमें  सभी को अपने पसंद के मुताबिक यादों वाली तस्वीर अपने पास रखनी थी। वहीं एक मेमोरी की तस्वीर को नष्ट कर उसे हमेशा के लिए मिटाना था। टास्क को पहले कंटेस्टेंट निशांत भट्ट रहे। इसके बाद राकेश, शमिता, दिव्या और प्रतीक ने एक-एक कर इस कार्य को पूरा किया। इस दौरान शमिता ने राकेश के साथ अपनी यादों वाली तस्वीर को नष्ट कर दिया। वहीं, दिव्या काफी इमोशनल हो गईं। 

इसके अलावा फिनाले से पहले, बिग बॉस ने प्रतियोगियों को अपने दिल की बात कहने और दर्शकों के सामने अपनी राय रखने का मौका दिया। बिग बॉस ने दो हाउसमेट्स के बीच प्रतियोगियों के लिए 'बिग बॉस ओटीटी' के इस सीजन को क्यों जीतना चाहिए और दर्शकों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए, इस पर अपने विचार बोलने के लिए एक डिबेट टास्क की घोषणा की? पहला राउंड शमिता और निशांत भट्ट के बीच हुआ और दोनों हाउसमेट्स को बराबर वोट मिले। 

वहीं दूसरी तरफ दिव्या और शमिता के बीच दूसरा राउंड हुआ, घर की दो सबसे मजबूत महिलाएं अपनी राय रखने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ हो गईं। लेकिन यहां एक ट्विस्ट यह था कि राकेश खराब स्थिति में नहीं रहना चाहता थे और उन्होंने किसी भी प्रतियोगी को वोट नहीं दिया और दूसरे और तीसरे राउंड के लिए सुरक्षित पारी खेली। बाद में, बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया क्योंकि प्रतियोगी टास्क के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। 

ये देखने वाली बात होगी कि शनिवार को फिनाले में कौन बाजी मारता है? फिलहाल घर में पांच कंटेस्टेंट्स हैं। जिनमें दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं। ये सभी फाइनलिस्ट हैं।  

 

Breaking News 17 September Live

Auto Refresh
Refresh
  • 7:57 PM (IST) Posted by Priya Singh

    दिव्या ने निशांत के साथ अपनी यादों को बचा कर रखा। वो दोनों तस्वीरों में से किसी को भी अपने साथ नहीं ले जाना चाहती थीं। लेकिन, मजबूरन निशांत वाली तस्वीर को बचा लिया। 

  • 7:52 PM (IST) Posted by Priya Singh

    यादों को देख भावुक हुईं दिव्या अग्रवाल।  

     

     

  • 7:49 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:48 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:47 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राकेश ने दिव्या के साथ अपनी यादों को किया नष्ट। शमिता की यादों को रखना चाहते हैं साथ। वो दिव्या के साथ नई मेमोरी बनाना चाहते हैं। 

  • 7:38 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निशांत और राकेश इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि दिव्या का फ्लैशबैक वीडियो कैसा होगा? 

  • 7:37 PM (IST) Posted by Priya Singh

    प्रतीक सहजपाल ने निशांत के साथ अपनी यादों वाली तस्वीर को किया रद्द। नेहा के साथ बिताएं यादों की तस्वीर को संजो कर रखा। 

  • 7:27 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:25 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सफर से जुड़ी यादों को देख भावुक हुईं शमिता। उन्होंने अपनी और राकेश से जुड़ी यादों को नष्ट कर दिया। 

  • 7:19 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:17 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निशांत ने राकेश के साथ अपनी यादों को मिटाया। उनका कहना है कि वो राकेश के साथ दोस्ती निभाने में असफल रहे हैं। 

  • 7:15 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निशांत को करना है फैसला। कौन सी याद को साथ लेकर जाना चाहेंगे। और कौन सी याद को नष्ट करना चाहेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail