Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss OTT September 14, Highlights: मां को देख रो पड़ीं शमिता शेट्टी, पूछा- कैसे हैं जीजू?

Bigg Boss OTT September 14, Highlights: मां को देख रो पड़ीं शमिता शेट्टी, पूछा- कैसे हैं जीजू?

बिग बॉस ओटीटी में आज घरवालों के लिए काफी इमोशन दिन रहा, क्योंकि सभी प्रतियोगियों के घरवाले मिलने पहुंचे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 15, 2021 16:04 IST
Bigg Boss OTT September 14
Image Source : PR Bigg Boss OTT September 14

Bigg Boss OTT September 14, LIVE: बिग बॉस ओटीटी हाउस में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब बिग बॉस के घरवालों को मिला मौका अपने घरवालों से मिलने का। कल के एपिसोड में दिव्या की उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद से मुलाकात हुई। आज बिग बॉस के घर में नेहा भसीन की सिस्टर राशि भसीन, प्रतीक की बहन प्रेरणा, राकेश की भतीजी ईशा और शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी मेहमान बनकर पहुंचे।

प्रतीक की बहन, प्रेरणा ने अंदर आकर उसे अपनी और नेहा की दोस्ती के बीच एक पतली रेखा बनाने की चेतावनी दी, जबकि दूसरी ओर, नेहा की बहन राशि भसीन ने उनकी दोस्ती की प्रशंसा की और कहा कि बाहरी दुनिया में हर कोई उससे प्यार करता है। राकेश की भतीजी, ईशा ने शमिता और उनके समीकरण पर टिप्पणी की और कहा कि वह इसे प्यार करती हैं और कहा कि उन्हें उनपर गर्व है और वह घर में बहुत अच्छा कर रहे हैं।

घर में एक पल जिसने सभी की आंखों में आंसू ला दिए, वह है शमिता और उनकी मां का लंबे समय से प्रतीक्षित पुनर्मिलन। उनकी माँ ने कहा कि वह रानी हैं और उसने खेल को गरिमा के साथ खेला है। इसके अलावा, उन्होंने प्रतियोगियों के भीतर सकारात्मकता फैलाई और खुशियां दीं।

Bigg Boss OTT September 14 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 8:19 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दिव्या और प्रतीक में भी दोस्ती हो जाती है। दोनों एक दूसरे को हग करते हैं।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रतीक और नेहा में थोड़ी लड़ाई होती है बाद में दोनों में सुलह हो जाती है।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत से मिलने उनके दोस्त पुनीत पाठक आए और सभी के मैसेज उन्हें सुनाए।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मां के जाते ही राकेश शमिता को गले लगा लेते हैं। शमिता कहती हैं उन्हें लगा था डांट पड़ेगी। बाकी घरवाले भी शमिता को आकर गले लगाते हैं और उनकी मां की तारीफ करते हैं।

    राकेश और शमिता

    Image Source : PR
    राकेश और शमिता

     

  • 7:45 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शमिता अपनी मां से पूछती हैं जीजू कैसे हैं? क्या वो बाहर आए? उनकी मां कहती हैं सब ठीक हैं चेंज करो बात। बाद में शमिता पूछती हैं कि शिल्पा कैसी हैं? मां कहती हैं कि वो भी ठीक हैं। वो राकेश की तारीफ करती हैं और कहती हैं वो जेंटलमैन है और बहुत अच्छा खेल रहे हैं। शमिता की मां दिव्या के गेम की भी तारीफ करती हैं। वो निशांत को मीठी छूरी कहती हैं।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शमिता की मां सुनंदा शेट्टी घर में आती हैं, जिन्हें देखकर शमिता बहुत इमोशनल हो जाती हैं। शमिता की मां नेहा और राकेश की तारीफ करती हैं। 

    शमिता शेट्टी की मां

    Image Source : PR
    शमिता शेट्टी की मां

    मां के साथ शमिता

    Image Source : PR
    मां के साथ शमिता

  • 7:35 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रेरणा सभी से हेलो करती हैं और नेहा की तारीफ करती हैं कि उन्हें देखकर सभी को बहुत हंसी आती है। राकेश से वो कहती हैं कि इतना गुस्सा मत किया करो, आप हमें तुम बिन के टाइम से पसंद हो। अगर प्रतीक नहीं भी मिलता है तो कोई नहीं मैं मिलूंगी और मारने की बात कह रहे थे ना हम दोनों मिलकर मारेंगे इसे।

    बहन प्रेरणा संग बात करते प्रतीक

    Image Source : PR
    बहन प्रेरणा संग बात करते प्रतीक

     

  • 7:31 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रतीक की बहन, प्रेरणा ने अंदर आकर उन्हें अपनी और नेहा की दोस्ती के बीच एक पतली रेखा बनाने की चेतावनी दी।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रतीक की बहन प्रेरणा ने ली घर में एंट्री। प्रतीक को लगा था मां आएंगी और उन्हें रोना आ जाता है। प्रेरणा बताती हैं कि वो बहुत अच्छा कर रहे हैं।

     

  • 7:29 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ईशा के जाने के बाद निशांत, दिव्या और शमिता को बहुत टीज़ करता है। नेहा भसीन भी शामिल हो जाती हैं।

  • 7:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राकेश की भांजी ईशा बिग बॉस ओटीटी के घर में आती हैं और राकेश से कहती हैं कि वो अच्छा कर रहे हैं और गिव अप नहीं करना है। ईशा निशांत, दिव्या और शमिता को थैंक यू बोलती हैं। राकेश से वो पॉजिटिव रहने को कहती हैं उन्हें देखकर राकेश इमोशनल हो जाते हैं।

    राकेश की भांजी ईशा

    Image Source : PR
    राकेश की भांजी ईशा 

     

  • 7:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रतीक और दिव्या साथ में बैठे हैं और एक दूसरे से बातें शेयर करते हैं, दिव्या उन्हें सपोर्ट करती हैं और अपनी कॉफी भी शेयर करती हैं।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    प्रतीक और नेहा एक दूसरे को हग कर रहे होते हैं और बिग बॉस फ्रीज बोल देते हैं, और घर में सबसे पहले नेहा की बहन राशि भसीन आती हैं, वो बताती हैं कि सभी घरवाले उनका खेल पसंद कर रहे हैं। नेहा पूछती हैं कि समीर नाराज है क्या? इस पर राशि कहती हैं नहीं वो 20 घंटे तुम्हें देखता है और तुमसे बहुत प्यार करता है। उसने तुम्हारे लिए मैसेज भिजवाया है कि वो तुमसे बहुत प्यार करता है। राशि, अपनी बहन से कहती हैं कि इमोशनल मत होना, जैसा खेल रही वैसा ही खेलो। 

    राशि भसीन, नेहा भसीन

    Image Source : PR
    राशि भसीन, नेहा भसीन

  • 7:05 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ नया टास्क, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा फ्रीज और रिलीज टास्क भी दिया है।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ नया एपिसोड, निशांत, राकेश को समझा रहे हैं कि वो ज्यादा सोचना छोड़े और बोलना शुरू करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail