Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss OTT September 12 HIGHLIGHTS: घर से बेघर हुईं मूस जट्टाना, नेहा और टोनी कक्कड़ ने घरवालों को किया एंटरटेन

Bigg Boss OTT September 12 HIGHLIGHTS: घर से बेघर हुईं मूस जट्टाना, नेहा और टोनी कक्कड़ ने घरवालों को किया एंटरटेन

बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वॉर में मूस जटाना घर से बेघर हो गईं। इसे के साथ अब बाकी बचे कंटेस्टेंट्स फिनाले वीक के लिए अपनी दावेदारी साबित करने में लग गए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 12, 2021 23:43 IST
moose jataana and neha bhasin
Image Source : TWITTER/VOOT मूस जटाना और नेहा भसीन 

Bigg Boss OTT September 12 LIVE: बिग बॉस ओटीटी हर बीतते हफ्ते के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। घर में लगातार कंटेस्टेंस्ट्स के रिश्ते बनते बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

संडे का वार एपिसोड मस्ती और इमोशन से भरा रहा। शो के शुरुआत में करण जौहर ने सभी घरवालों की क्लास लगाई। इसके बाद एमएक्स टकाटक स्टार्स आशिका और अक्षय ने घरवालों के साथ मस्ती की। फिर सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने सभी घरवालों का मनोरंजन किया। करण जौहर ने विनिंग ट्रॉफी की पहली झलक दिखाई। 

आज मूस जटाना घर से बेघर हो गईं, जिसके बाद प्रतीक सहजपाल उन्हें अलविदा करते हुए फूट-फूटकर रोए। मौजूदा सभी सितारे आपस में फिनाले के लिए भिड़ते हुए नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि बिग बॉस ओटीटी में कौन बाजी मारता है। 

देखिए शो के अपडेट्स- 

 

Bigg Boss OTT September 12 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 10:22 PM (IST) Posted by Priya Singh

    रश्मित देसाई और देवोलीना पहुंची बिग बॉस ओटीटी के घर में। 

  • 10:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    वरुण सूद ने की घर में एंट्री। 

  • 9:57 PM (IST) Posted by Priya Singh

    दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल भी फिनाले वीक में पहुंची। 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Priya Singh

    फिनाले वीक में पहुंची शमिता शेट्टी। 

  • 9:55 PM (IST) Posted by Priya Singh

    फिनाले वीक में पहुंचे राकेश बापट और निशांत भट्ट। 

  • 9:53 PM (IST) Posted by Priya Singh

    नेहा कक्कड़ और टोना कक्ड़ ने घरवालों को किया एंटरटेन, साथ में परफॉर्म  किया कांटा लग हुक स्टेप। 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Priya Singh

    नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने किया शो में एंट्री। करण जौहर के साथ कांटा लगा गाने पर किया हुक स्टेप। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एमएक्स टकाटक स्टार्स को चाहिए हुक स्टेप। चैलेंज शुरू। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एमएक्स टकाटक स्टार्स के साथ करण ने बोले चूड़ियां पर किया डांस। 

     

  • 9:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    आशिका और अक्षय ने शो में की एंट्री। एमएक्स टकाटक स्टार्स करण से कर रहे बातचीत।  

  • 9:12 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता जानना चाहती हैं कि राकेश के मन में उनके लिए क्या है? उनके मुताबिक राकेश की हरकतों से उनकी छवि खराब हो रही है। लेकिन, राकेश इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। 

  • 9:11 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:54 PM (IST) Posted by Priya Singh

    टास्क न जीतने पर प्रतीक सहजपाल गुस्सा हो जाते हैं। लेकिन, ऑटो रिक्शा टास्क में उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था। इस बात पर वो अपनी सफाई दे रहे हैं। 

  • 8:46 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता ने माना किया कि राकेश ने उनका दिल तोड़ा है। वो उन्हें पसंद करती हैं। लेकिन, पिछले कुछ हफ्तों में राकेश के बिहेव्यिर में जो बदलाव आए हैं वो उनके समझ से परे है। 

  • 8:42 PM (IST) Posted by Priya Singh

    करण जौहर ने कहा कि राकेश बापट को समझ पाना है बेहद मुश्किल। उन्हें अपनी दिमाग खोलना चाहिए। 

     

  • 8:36 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राकेश ने कही है ऐसी बातें कि अब देनी पड़ रही है सफाई। 

  • 8:25 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता का कहना है कि राकेश ने अचानक दिव्या से दोस्ती कैसे कर लिया है। शमिता के मुताबिक राकेश पिछले हफ्ते में बदल गए हैं।  

  • 8:24 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राकेश के नेचर में आए बदलाव को लेकर बात कर रही हैं शमिता शेट्टी। 

  • 8:15 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सामने आई विनर ट्रॉफी की पहली झलक। 

  • 8:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    घरवालों को मिला मोदक का प्रसाद। प्रतीक ने अपने हाथों को सभी को खिलाया। 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Priya Singh

    गणेश चतुर्थी पर कंटेस्टेंट्स ने दिया स्पेशल परफॉर्मेंस।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शुरू हुआ संडे का वॉर। करण चौहर ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement