Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BIGG BOSS OTT Aug 29 HIGHLIGHTS: सनी लियोनी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में ली एंट्री, इस सप्ताह कोई नहीं हुआ बेघर

BIGG BOSS OTT Aug 29 HIGHLIGHTS: सनी लियोनी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में ली एंट्री, इस सप्ताह कोई नहीं हुआ बेघर

सनी लियोनी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में धमाकेदार इंट्री कर ली है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 29, 2021 22:59 IST
sunny leone
Image Source : TWITTER/BIGGBOSS सनी लियोनी 

BIGG BOSS OTT Aug 28 LIVE: बिग बॉस ओटीटी का पूरा सफर छह हफ्ते का है, जिसमें से तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। तीसरे हफ्ते के 'संडे का वार' में करण जौहर शामिल हुए। 'संडे का वार' की शुरुआत काफी मजेदार अंदाज में हुई और कंटेस्टेंट्स ने जन्माष्टमी के खास पर्व पर डांस किया। 

दिव्या- शमिता और राकेश ने फिल्म लगान के राधा गाने पर परफॉर्मेंस दिया तो वहीं प्रतीक- नेहा और अक्षरा ने हम से है मुकाबला के 'गोपाला गोपाला' पर डांस किया। वहीं निशांत- मूस के साथ ही आखिर में सभी ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के राधा गाने पर परफॉर्मेंस किया।

करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को कहा कि घर वाले खुद को नहीं बल्कि दूसरों को ज्यादा जानते हैं। ऐसे में उन्होंने सभी को कुछ तस्वीरें दिखाईं और कंटेस्टेंट्स से उसके बारे में पूछा। इस दौरान राकेश ने बातों-बातों में कह दिया कि शमिता काफी डिलीशियस हैं। वहीं राकेश ने करण को हॉट, केयरिंग और नाइस पर्सन बताया। 

रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बाद कंटेस्टेंट्स का कंपेटिबिलिटी टेस्ट करवाया। ऐसे में सबसे पहले मिलिंद गाबा- अक्षरा सिंह से सवाल पूछे गए और उन्हें 10 में से 7 नंबर मिले। इसके बाद प्रतीक- नेहा, शमिता- राकेश और  निशांत- मूस से सवाल पूछे गए। रिपोर्ट कार्ड और कंपेटिबिलिटी टेस्ट के बाद करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को बेवफाई का शॉट टास्क दिया।

शो में सनी लियोनी पहुंची और करण जौहर के साथ ढेर सारी मस्ती की। तीसरे हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ। करण जौहर ने काफी सस्पेंस के बाद इस बात का खुलासा किया कि इस बार कोई भी घर से बाहर नहीं होगा। याद दिला दें कि पहले हफ्ते उर्फी जावेद, जबकि दूसरे हफ्ते रिद्धिमा और करण नाथ एलिमिनेट हुए थे। शो के आखिर में करण ने बताया कि घर में जल्दी ही एक वाइल्ड कार्ट एंट्री होगी। 

देखिए शो के अपडेट्स-   

 

 

BIGG BOSS OTT Aug 29 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 9:39 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 9:29 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 9:26 PM (IST) Posted by Priya Singh

    मूस जट्टान ने निशांत भट्ट को पिलाया बेवफाई का शॉट। 

  • 9:07 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:48 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:38 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:23 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता ने राकेश को सिखाया शरारा-शरारा पर डांस स्पेट्स 

  • 8:20 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:13 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:12 PM (IST) Posted by Priya Singh

    मूस-निशांत ने राधा तेरी चुनरी पर लगाए ठुमके। 

     

  • 8:11 PM (IST) Posted by Priya Singh

    नेहा-प्रतीक और अक्षरा-मिलिंद ने भी दिया खूबसूरत परफॉर्मेंस 

  • 8:09 PM (IST) Posted by Priya Singh

    मधुबन में कनहैया पर झूमी शमिता और दिव्या, जन्माष्टमी से पहले कंटेस्टेंट्स ने करण को दिया सरप्राइज। 

  • 8:05 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शूरू हुआ बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वॉर 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement