Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BIGG BOSS OTT Aug 27 HIGHLIGHTS: नेहा-प्रतीक बने घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी, घर छोड़ने पर अड़े मिलिंद

BIGG BOSS OTT Aug 27 HIGHLIGHTS: नेहा-प्रतीक बने घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी, घर छोड़ने पर अड़े मिलिंद

बिग बॉस ओटीटी में आज घर के लिए नए बॉस मैन और बॉस लेडी चुने गए। इसके अलावा एक टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते नजर आए। वहीं, मिलंद गाबा घर को छोड़ने पर अड़ गए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 27, 2021 21:10 IST
BIGG BOSS OTT
Image Source : INSTAGRAM/VOOT बिग बॉस ओटीटी 

BIGG BOSS OTT Aug 27 HIGHLIGHTS: बिग बॉस ओटीटी हाउस के पिछले एसिसोड में जीशान खान को बिग बॉस ने घर से बाहर निकाल दिया। इस फैसले को सुनकर सभी घरवाले हैरान रह गए। सिर्फ घरवाले ही नहीं, शो के दर्शक भी जीशान खान के अचानक निकाले जाने से हैरत में पड़ गए। जीशान खान के घर से जाने के बाद 18वें दिन की शुरुआत घरवालों के लिए फिर नए टास्क के साथ हुई। बिग बॉस ने घर के अगले बॉस मैन और बॉस लेडी को चुनने का कार्य जनता को सौंप दिया। 

ऐसे में जनता को दो कनेक्शन तय करने थे जो कि घर के अगले बॉस लेडी और बॉस मैन बनने के दावेदार हों। जनता ने बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए प्रतीक सहजपाल-नेहा भसीन और अक्षरा सिंह-मिलिंद गाबा को चुना। जिसके बाद बिग बॉस ने बॉस मैन और बॉस लेडी के पद के लिए चुने गए दोनों कनेक्शन्स के लिए एक टास्क का ऐलान किया और इस टास्क को नाम दिया ‘खूंखार भेड़िया।’ टास्क में दोनों दावेदारों को ब्लॉक का इस्तेमाल कर पिरामिड बनाना था। 

कुल मिलाकर, चार राउंड थे, और, सबी राउंड्स  में, किन्हीं दो घरवालों को एक टीम के पिरामिड को तोड़ना था, सभी चार राउंड में इसका पालन किया जाना था। हालांकि, टास्क के दौरान शमिता, निशांत, मूस और दिव्या ने फेयर प्ले करने की पूरी कोशिश की लेकिन, बाद में बाकी लोगों ने टास्क में दिव्या के खिलाफ गैंगअप कर लिया। ढेर सारे बवाल, ब्लॉकिंग, धक्का-मुक्की आदि के बाद आखिरकार नए बॉस मैन और बॉस लेडी की घोषणा की गई।   

घरवालों की आपसी सहमती से फैसला लेते हुए प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन को घर का नया बॉस मैन और बॉस लेडी चुना गया। हालांकि, मिलिंद गाबा को प्रतीक-नेहा का नया बॉस मैन और बॉस लेडी बनना कुछ खास पसंद नहीं आया। गाबा काफी नाराज हो गए और अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया और बिग बॉस से शो से बाहर निकलने के लिए मुख्य द्वार खोलने के लिए कहा। वो अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। अब देखने वाली बाद ये होगी कि बिग बॉस इसपर क्या फैसला लेते हैं?

देखिए शो के हईलाइट्स- 

 

BIGG BOSS OTT Aug 27 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 7:53 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़े। 

  • 7:51 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:44 PM (IST) Posted by Priya Singh

    दिव्या अग्रवाल ने प्रतीक सहजपाल का पिरामिड तोड़ने की कोशिश की। घरवालों ने मिलकर रोका। 

  • 7:42 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 7:37 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता-मूस ने तोड़ा अक्षरी-मिलिंद का पिरामिड 

  • 7:28 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता और मूस ने तोड़ा मिलिंद-अक्षरा का पिरामिड 

  • 7:23 PM (IST) Posted by Priya Singh

    टास्क के दौरान मिलिंद और नेहा में जुबानी जंग। 

  • 7:20 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शुरू हुआ खूंखार भेड़िया टास्क। 

  • 7:17 PM (IST) Posted by Priya Singh

    खूंखार भेड़िया टास्क से तय होगा कौन बनेगा बॉस मैन और बॉस लेडी? 

  • 7:16 PM (IST) Posted by Priya Singh

    बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए प्रतीक-नेहा और मिलिंद-अक्षरा चुने गए दावेदार। 

  • 7:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निशांत और मूस कर रहे हैं एकदूसरे के रिश्ते को लेकर बातें। 

     

  • 7:11 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सुबह की शुरुआत बातचीत के साथ हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement