Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BIGG BOSS OTT Aug 25 Highlights: जनता ने किया शमिता शेट्टी-राकेश बापट को सेफ, ये कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

BIGG BOSS OTT Aug 25 Highlights: जनता ने किया शमिता शेट्टी-राकेश बापट को सेफ, ये कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Bigg Boss OTT, Aug 25 LIVE: राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच की केमिस्ट्री दिलचस्प होती जा रही है। शो में दोनों को एक दूसरे के लिए साइड लेते हुए देखा जा सकता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 25, 2021 20:26 IST
Bigg Boss Ott
Image Source : VOOT  दिलचस्प होती जा रही है राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच की केमिस्ट्री

Bigg Boss OTT, Aug 25 LIVE: शमिता और राकेश की बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत होती जा रही है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ हाथों में हाथ डाले बैठे देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने यह दावा नहीं किया है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके भावुक क्षण निश्चित रूप से दर्शकों के दिल को छू जाते हैं। कल गेम ऑफ हार्ट्स टास्क में प्रतीक सहजपाल की तरफ से अक्षरा का दिल तोड़ दिए जाने के बाद से अक्षरा काफी मायूस हो गईं। खैर इंतजार करिए! ट्विस्ट अभी बाकी है! यदि आप जानना चाहते हैं कि आज रात क्या होने वाला है, तो लाइव अपडेट के लिए यहां पढ़ें:

BIGG BOSS OTT Aug 25 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 8:21 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    जनता ने किया शमिता शेट्टी-राकेश बापट को सेफ

    जनता ने अपने फैसले की घोषणा कर दी है और कनेक्शन कपल राकेश और शमिता नॉमिनेशन से बच गए हैं।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
  • 8:10 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    राकेश-शमिता, प्रतीक-नेहा और मिलिंद-अक्षरा हुए नॉमिनेटेड

    घर से बेघर होने के लिए राकेश बापट-शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल-नेहा भीसन और मिलिंद गाबा-अक्षरा सिंह नॉमिनेट किए गए हैं।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    नॉमिनेशन से सेफ हुए निशांत और मूस

    इंतज़ार की घड़िया खत्म हुईं! निशांत और मूस नॉमिनेशन से बच गए हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती..जनता को नॉमिनेटेड लोगों से अपने पसंदीदा कनेक्शन को बचाने का मौका मिलेगा।

  • 7:55 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
  • 7:55 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    एक बार फिर से सेफ हुए निशांत और मूस

    निशांत और मूस फिर से बच जाते हैं गए! प्रतीक और नेहा उन्हें नॉमिनेशन से बचा दिया है।

    Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    एक बार फिर से सेफ हुए निशांत और मूस

  • 7:49 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    कन्फेशन रूम में शमिता और राकेश ने फाड़ा निशांत और मूस का नाम

    राकेश और शमिता अगले कनेक्शन हैं जो नॉमिनेशन के लिए कन्फेशन रूम में जाते हैं, और वे निशांत और मूस का नाम फाड़ देते हैं।

    Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    कन्फेशन रूम में शमिता और राकेश ने फाड़ा निशांत और मूस का नाम

  • 7:41 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    दिव्या और जीशान ने निशांत और मूस को किया सेफ

    द बॉस मैन और बॉस लेडी, जीशान और दिव्या...और, क्या लगता है? उन्होंने निशांत और मूस को नॉमिनेशन से सेफ कर दिया है।

    Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    दिव्या और जीशान ने निशांत और मूस को किया सेफ

  • 7:39 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    कंटेस्टेंट्स करने लगे प्लानिंग

    नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट अब प्लान कर रहे हैं कि किसे सेव करें और किसे नॉमिनेट करें!

  • 7:38 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    शो में शुरू होता है नॉमिनेशन

    बिग बॉस ओटीटी हाउस में कनेक्शन्स की अदला-बदली ने कंटेस्टेंट्स के बीच बहुत सारे कड़वे पल पैदा किए। और अब उन्हें नॉमिनेट करने का समय आ गया है... इस तरह शो में शुरू होता है नॉमिनेशन। Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    शो में शुरू होता है नॉमिनेशन

     

  • 7:34 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    पूल में मस्ती करती दिखीं नेहा भसीन और मुस्कान

    हॉट एंड बोल्ड दिखें नेहा भसीन और क्यूट और सिजलिंग मुस्कान स्विमिंग पूल के अंदर मस्ती करतीं नजर आईं।

    Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    पूल में मस्ती करती दिखीं नेहा भसीन और मुस्कान

  • 7:31 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    कल से मायूस रहने लगी हैं अक्षरा

    कल गेम ऑफ हार्ट्स टास्क में प्रतीक सहजपाल की तरफ से अक्षरा का दिल तोड़ दिए जाने के बाद से अक्षरा काफी मायूस हो गईं।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    क्या अक्षरा कभी प्रतीक को माफ करेगी?

    प्रतीक के कंनेक्शन तोड़ देने की वजह से ऐसा लग रहा है कि घर में अक्षरा के लिए अलग संकट पैदा हो गया है! क्या प्रतीक का फैसला सही था? क्या अक्षरा कभी प्रतीक को माफ करेगी?  Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    क्या अक्षरा कभी प्रतीक को माफ करेगी?

  • 7:25 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    शमिता को लगता है मिलिंग गाबा खेल को ले रहे हैं पर्सनल

    अपनी बातों को रखते हुए शमिता शेट्टी ने मिलिंग गाबा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गाबा खेल को भी व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं! आप इस बारे में क्या सोचते हैं?

  • 7:23 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अक्षरा की बातों से आहत हुईं शमिता और नेहा

  • 7:21 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    नाश्ते के मुद्दे पर दिव्या और निशांत के बीच मनमुटाव का मंजर देखने को मिलता है। जहां दोनों एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती साझा करते हैं वहीं आज उनके बीच ऐसी स्थिति बनी।

    Bigg Boss OTT

    Image Source : VOOT
    झगड़े से शुरू हुई सुबह की शुरुआत 

  • 7:19 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    झगड़े से शुरू हुई सुबह की शुरुआत

    निशांत को नाश्ता नहीं मिलने पर एपिसोड की शुरुआत सुबह के झगड़े से होती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement