Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. BIGG BOSS OTT Aug 22 HIGHLIGHTS: घर से बेघर हुए करण नाथ और रिद्धिमा पंडित, राखी-हिना ने किया घरवालों को एंटरटेन

BIGG BOSS OTT Aug 22 HIGHLIGHTS: घर से बेघर हुए करण नाथ और रिद्धिमा पंडित, राखी-हिना ने किया घरवालों को एंटरटेन

बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वॉर काफी एंटरटेनिंग और सरप्राइज भरा रहा। जहां एक तरह करण और रिद्धिमा घर से बेघर हो गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत और हिना खाने ने घरवालों को काफी एंटरटेन किया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 22, 2021 23:01 IST
bigg boss ott
Image Source : INSTAGRAM/VOOT बिग बॉस ओटीटी 

बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वॉर काफी दिलचस्प रहा। शो के शुरुआत में करण जौहर ने सभी घरवालों से लंबी बातचीत की। इस दौरान करण ने एक-एक कर सभी घरवालों को उनकी गलतियों को लेकर समझाया। साथ ही दिव्या, जीशान की क्लास भी लगाई। इसके अलावा आज के एपिसोड में बतौर गेस्ट ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट हिना खान और ‘बिग बॉस 14’ की टॉप 5 में जगह बनाने वालीं राखी सावंत भी नजर आईं। राखी सावंत ने घरवालों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उनके साथ ढेर सारी मस्ती की। वहीं, हिना खान ने भी लोगों को एंटरटेन किया। 

बता दें कि पंचायत टॉस्क के दौरान रूल्स फॉलो न करने के कारण बिग बॉस ने सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया था। इसलिए, इस बार का एलिमिनेशन जनता के वेट्स के आधार पर होना था। लेकिन, इसमें भी एक ट्विस्ट देखने को मिला। इस बार घर से एक नहीं बल्की दो सदस्यों को बेघर होना पड़ा। करण नाथ और रिद्धिमा पंडित बिग बॉस के घर से बाहर हो गए। इनके जाने से सभी घरवाले काफी इमोशनल हुए। इससे पहले उर्फी जावेद घर से बेघर हो चुकी हैं। 

BIGG BOSS OTT Aug 22 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 10:21 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 10:21 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 10:20 PM (IST) Posted by Priya Singh

    बिग बॉस के घर में हिना खान की एंट्री। 

     

  • 10:19 PM (IST) Posted by Priya Singh

    घर से बेघर हुए करण और रिद्धिमा। घरवाले हुए इमोशनल

  • 10:05 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राखी ने बताया घर में कौन कितना एक्टिव है और कौन इनएक्टिव। 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 9:58 PM (IST) Posted by Priya Singh

    मूस के रैप पर निशांत ने किया डांस। घरवालों को एंटरटेन कर रही हैं राखी। 

     

  • 9:56 PM (IST) Posted by Priya Singh

    घरवालों के बातचीत कर रही हैं राखी सावंत।  

  • 9:53 PM (IST) Posted by Priya Singh

    करण जौहर के साथ रैपिड फायर खेल रही राखी सावंत। 

  • 9:49 PM (IST) Posted by Priya Singh

    बिग बॉस के सेट पर पहुंची राखी सावंत। 

     

  • 9:25 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता शेट्टी ने अपने बरताव के लिए जीशान खाने से मांगी माफी।   

     

  • 9:09 PM (IST) Posted by Priya Singh

    करण ने घरवालों को सही भाषा का प्रयोग करने के लिए दी सलाह। 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट की लड़ाई में शमिता ने मानी अपनी गलती। 

  • 8:56 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शमिता का कहना है कि अक्षरा विक्टिम कार्ड खेलती हैं।  

  • 8:40 PM (IST) Posted by Priya Singh

    उम्र को लेकर एक दूसरे का मजाक उड़ाने पर करण जौहर ने लगाई घरवालों को फटकार। 

     

  • 8:34 PM (IST) Posted by Priya Singh

    नेहा भसीन ने कहा कि मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाना है गलत। 

  • 8:29 PM (IST) Posted by Priya Singh

    करण जौहर लगा रहे जीशान की क्लास। एंजायटी अटैक का मजाक उड़ाने पर लगाई फटकार। 

  • 8:28 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 8:23 PM (IST) Posted by Priya Singh

    करण जौहर ने जीशान खान से पूछा, 'लड़की हो तो दायरे में रहो' का मतलब। दे रहे सफाई। 

  • 8:21 PM (IST) Posted by Priya Singh

    दिव्या अग्रवाल को करण जौहर ने लगाई फटकार। दी कायदे से पेश आने की सलाह। 

     

  • 8:15 PM (IST) Posted by Priya Singh

    बिग बॉस के घर में राखी सावंत की होगी एंट्री। जूली बनकर आएंगी राखी सावंत। दिखाई झलक।  

  • 8:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निशांत और शमिता की लड़ाई पर घरवाले कर रहे बातचीत। 

  • 8:13 PM (IST) Posted by Priya Singh

    टॉस्क के दौरान भिड़े निशांत और शमिता।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Priya Singh

    क्या आप जूली को बिग बॉस ओटीटी संडे का वार में देखने के लिए उत्साहित हैं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement