Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss OTT 1 Sept Highlights: क्या निया शर्मा की एंट्री से शो में आएगा नया ट्विस्ट?

Bigg Boss OTT 1 Sept Highlights: क्या निया शर्मा की एंट्री से शो में आएगा नया ट्विस्ट?

देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में निया शर्मा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री होने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 01, 2021 21:15 IST
Nia Sharma
Image Source : TWITTER/VOOT  Bigg Boss OTT 1 Sept Live: क्या निया शर्मा की एंट्री से शो में आएगा नया ट्विस्ट?

निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में आने वाली पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगी। नागिन 4 की अभिनेत्री के बिग बॉस 14 में आने को लेकर अटकलें जारी थीं, इस पर अपनी स्थिति साफ करते हुए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा होने वाली हैं। शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं, प्रोमो में एक्साइटेड निया को शो में एंट्री करते हुए दिखाया गया है। आइए देखते हैं आज के शो की हाईलाइट्स-

  • 8:15 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    राकेश को बर्थडे विश करने के लिए पूल में कूद जाते हैं निशांत और मूस।

  • 8:15 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    नेहा और शमिता करती हैं राकेश के बारे में बात। शमिता कहती हैं राकेश अपनी जगह ठीक हैं और वो अपनी जगह ठीक हैं।  

  • 8:14 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत और मूस एक दूसरे से करते हैं प्रतीक और नेहा की बुराई, वो कहते हैं कभी मौका मिले ना तो प्रतीक और नेहा को मत सेव करना। मूस और निशांत कहते हैं कि प्रतीक करना चाहता तो वो निशांत को सेव कर लेता।

  • 8:13 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    नेहा और अक्षरा में होती है बहस।

  • 8:04 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    शमिता और राकेश में होती है बहुत बुरी लड़ाई। शमिता कहती हैं कि तोड़ दो मेरे साथ कनेक्शन। दरअसल राकेश को लगता है कि शमिता कंट्रोलिंग हैं और शमिता को ये बात बुरी लग जाती है। शमिता का कहना है कि वो सिर्फ दिव्या से बात करने से मना करती हैं बाकी किसी भी लड़की से बात करो मुझे दिक्कत नहीं है लेकिन राकेश इस बात से एग्री नहीं करते हैं। राकेश को लगता है कि शमिता बार बार उन्हें इस बात का भी ताना देती हैं कि उन्होंने उनके लिए अपनी मां का लेटर फाड़ा।

  • 7:57 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत और मूस का टाइम टारगेट टाइम के सबसे करीब था इसलिए मूस और निशांत अगले बॉस मैन और बॉस लेडी के दावेदार बन जाते हैं।

  • 7:41 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    देखिए बिग बॉस का ये मजेदार टास्क कैसे कर रहे हैं कंटेस्टेंट्स

    बिग बॉस ओटीटी

    Image Source : PR
    बिग बॉस ओटीटी

    बिग बॉस ओटीटी के घर में मनाया गया अक्षरा सिंह का ब

    Image Source : PR
    बिग बॉस ओटीटी

    बिग बॉस ओटीटी

    Image Source : PR
    बिग बॉस ओटीटी

  • 7:37 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    अब बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए शुरू होता है नया टास्क

    बिग बॉस ने अगले टास्क की घोषणा की जो अगले बॉस मैन और बॉस लेडी का फैसला करेगा। टास्क में गार्डन एरिया में एक बड़ी-सी घड़ी लगाई जाती है, जिसमें घरवालों को घड़ी पर लेटकर 33 मिनट तक गिनना होता है, जबकि दूसरा पार्टनर घड़ी के पास खड़े होकर काउंटिंग करता है !! यह उतना आसान नहीं है जितना लगता है !!! जबकि एक कनेक्शन टास्क करते हैं तो घर के अन्य सदस्य उनका ध्यान भंग करने की कोशिश करते हैं ताकि गिनती में गड़बड़ी हो। 

  • 7:35 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    दर्शकों की वोटिंग के नतीजे आ जाते हैं और निशांत को सेव कर लिया जाता है। अब जो लोग नॉमिनेटेड हैं उनमें हैं अक्षरा, मिलिंद और दिव्या अग्रवाल।

  • 7:35 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत, प्रतीक से नाराज नजर आते हैं क्योंकि उन्होंने और नेहा ने शमिता को सेव किया ना कि निशांत को। प्रतीक उन्हें समझाते हैं लेकिन निशांत नहीं मानते हैं।

  • 7:26 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    शमिता अपनी दिल की बातें नेहा से कहती हैं। वो कहती हैं कि राकेश का बिहैवियर उन्हें पसंद नहीं आ रहा, वो सिंगल रही हैं बहुत टाइम से ये सब उनके लिए अजीब है। शमिता कहती हैं वो कहता है यहां सो जाऊं ये मेरे लिए बड़ी बात है। तभी राकेश वहां आ जाते हैं नेहा चली जाती हैं। राकेश, शमिता से कहते हैं कि क्या हुआ? शमिता उनसे कहती हैं कि वो बात नहीं करना चाहती हैं।

  • 7:20 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    मूस और निशांत में होती है थोड़ी सी बहस, मूस कहती हैं कि उन्हें चाहिए थोड़ा सा स्पेस।

  • 7:19 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    नेहा बाद में आकर शमिता को बताती हैं कि प्रतीक, निशांत को बचाना चाहता था और वो उन्हें। 

  • 7:14 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    आखिर नेहा के कहने पर प्रतीक मान जाते हैं और शमिता को नॉमिनेशन से बचा लेते हैं। 

  • 7:13 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस ने घर के बॉस मैन और बॉस लेडी प्रतीक और नेहा को अधिकार देते हैं कि वो किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचा सकते हैं। नेहा चाहती हैं शमिता को बचाना वहीं प्रतीक चाहते हैं कि निशांत को बचाया जाए। 

  • 7:07 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    शमिता, राकेश को ढूंढ़ती हैं और कहती हैं कि मेरा कनेक्शन कहां है? इस पर नेहा कहती हैं कि दिव्या के साथ भाग गया।

  • 7:06 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत हुए इमोशनल, माता-पिता को कर रहे हैं याद। अक्षरा उन्हें संभाल रही हैं।

  • 7:05 PM (IST)Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ नया दिन...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement