Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और शहनाज की दोस्ती में आई दरार, घर में शुरू हुआ लग्जरी बजट टास्क

Bigg Boss written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और शहनाज की दोस्ती में आई दरार, घर में शुरू हुआ लग्जरी बजट टास्क

Bigg Boss Written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और शहनाज के बीच बेडरुम की ड्यूटी को लेकर दरार आ गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 14, 2019 23:46 IST
Bigg boss 13 live
बिग बॉस 13 लाइव

Bigg Boss Live Updates: बिग बॉस के घर में आज तीन दोस्तों के बीच ड्यूटी की वजह से दरार आ गई है।  सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और शहनाज के बीच बेडरुम ड्यूटी को लेकर लड़ाई होने वाली है। साथ ही आज कैप्टेंसी के दावेदारों के दिन में सोने की वजह से उन्हें बिग बॉस उन्हें दंड देंगे। बिग बॉस ने घरवालों के लिए लग्जरी बजट टास्क दिया है। जिसके लिए घरवाले दो टीम में बंट गए हैं।

Bigg Boss Live Updates: सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और शहनाज की दोस्ती में आई दरार

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शुरू हुआ लग्जरी बजट टास्क

    घरवालों के बीच लग्जरी बजट को लेकर टास्क शुरू हो गया है।

  • 11:27 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    लग्जरी बजट टास्क में घरवाले बंटे दो टीम में

    बिग बॉस ने लग्जरी टास्क दिया है। जिसके लिए घरवाले दो टीम्स में बंट गए हैं। टीम ए में सिद्धार्थ, आसिम, विकास, अरहान, हिमांशी, शहनाज और शेफाली हैं। वहीं दूसरी टीम में देवोलीना, रश्मि, पारस, विशाल, माहिरा, आरती और खेसारी हैं।

  • 11:22 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शहनाज कर रही हैं खुद से बात

    शहनाज अकेले बैठकर खुद से बात कर रही हैं। वह खुद से कहती हैं कि वह इस घर में खुश रहना चाहती हैं और उन्हें किसी से लेना देना नहीं है।

  • 11:20 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल और भाउ के बीच सोने को लेकर हुई बहस

    विशाल और भाउ के बीच सोने को लेकर बहस हो जाती है। बाहर बैठकर सभी लोग नींद के बारे में बात कर रहे हैं।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दही को लेकर शेफाली और रश्मि और शेफाली के बीच हुई लड़ाई

    कैप्टन के कमरे में रखे फ्रिज रखे दही की वजह से शेफाली और रश्मि के बीच लड़ाई हो जाती है।

  • 11:07 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दिन में सोने की वजह से बिग बॉस ने घरवालों की लगाई झटकार

    कैप्टेंसी की 4 दावेदारों से बिग बॉस कैप्टन बनने का अधिकार छीन लिया है। दिन में घरवालों के सोने की वजह से कैप्टेंसी रद्द कर दी गई है। अब से बिग बॉस के घर में कोई कैप्टन नहीं होगा।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    लड़ाई के बाद अरहान ने मनाया रश्मि को

    रश्मि और अरहान के बीच हुई लड़ाई के बाद अरहान उन्हें प्यार से मना रहे हैं।

  • 10:59 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिमांशी, भाउ और शेफाली कर रहे हैं सिद्धार्थ और आसिम के झगड़े पर बात

    हिमांशी, हिंदुस्तानी भाउ और शेफाली खाने पर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हुए झगड़े पर बात कर रहे हैं।

  • 10:58 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि और अरहान के बीच हुई बहस

    रश्मि देसाई और अरहान के बीच खाना बनाने के दौरान बहस होती है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ और आसिम को लगता है झगड़े की वजह है शहनाज

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम को लगता है कि उनके झगड़े की वजह शहनाज है।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हाथापाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच बेडरुम ड्यूटी की बात के दौरान हाथापाई हो जाती है। वहीं आरती और सना सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम को लड़ाई करने से रोकती हैं।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शहनाज कर रही हैं खेसारी को परेशान

    आसिम खेसारी से कहते हैं कि सना को परेशान मत कर। वो तुझे भी सिद्धार्थ डे की तरह परेशान करेगी।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला और आरती कर रहे हैं आसिम की बात

    सिद्धार्थ शुक्ला आरती को बता रहे हैं कि आसिम ने कल उनसे क्या बात की। साथ ही बताया आसिम ने उनसे पहले टास्क से लेकर अभी तक के बारे में सारी बातें की।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    नए दिन की शुरूआत 'रंग दे बसंती' गाने से हुई

    बिग बॉस के घर में नए दिन की शुरूआत रंग दे बसंती गाने पर सबके डांस करने से हुई। 

  • 10:40 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    दुखी होकर रोईं आरती सिंह

    आरती सिहं टास्क के बाद रोने लगती हैं जिसके बाद देवोलीना और रश्मि देसाई उन्हें चुप कराती हैं।

  • 10:37 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    राक्षस टास्क की वजह से सिद्धार्थ और आसिम में अनबन

    सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम से कहा- मैं तुमसे बात नहीं करना चाहता हूं तुम यहां से जाओ। तुम दूसरा ग्रुप ज्वाइन कर लो। मुझे अपने साथ कोई नहीं चाहिए।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    टास्क की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हुई बहस

    टास्क के दौरान हारने की वजह से आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहस हो रही है। आसिम का कहना है कि सिद्धार्थ की वजह से टास्क हार गए हैं क्योंकि उन्होंने ट्राई नहीं किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement