Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 12 फेम दीपक ठाकुर नजर आएंगे विकास गुप्ता के Ace of Space 2 में, शेयर किया वीडियो

Bigg Boss 12 फेम दीपक ठाकुर नजर आएंगे विकास गुप्ता के Ace of Space 2 में, शेयर किया वीडियो

बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर ने लोगों का दिल जीत लिया है। बिग बॉस के बाद अब दीपक विकास गुप्ता के शो Ace of Space 2 में नजर आने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 23, 2019 10:24 IST
Deepak thakur
Image Source : INSTAGRAM Deepak thakur

बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर एक और रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस के बाद अब दीपक रिएलिटी शो Ace of Space Season 2 में नजर आने वाले हैं। दीपक ने Ace of space में जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है।

वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने लिखा- बहुत मिस करेंगे आप लोगों को हम। पर ये उम्मीद है कि सीधा जारा के सीजन में 2 महीने बाद नवंबर में मुलाकात होगी। मुलाकात हो आप लोगों से ट्रॉफी के साथ, अंदर का खेला हम संभाल लेंगे बाहर का वोट वगेररहा आप लोग संभाल लीजिएगा।

Ace of space के पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी विकास गुप्ता होस्ट करने जा रहे हैं। Ace of Space का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। शो का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक के अलावा शो में बसीर अली, कृष्ण बरेटो, लुसिंडा निकोलस सहित कई लोग नजर आ सकते हैं। यह शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। Ace of Space 2 का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। प्रोमो में विकास गुप्ता सबका स्वागत करते नजर आए हैं।

Also Read:

Birthday Special: बिग बॉस विनर गौहर खान अपने स्टाइल से जीत लेती हैं सभी का दिल, देखें तस्वीरें

पैदा होते ही डॉक्टर ने डस्टबिन में फेंक दिया था, आज अमिताभ के साथ हॉट सीट पर बैठकर KBC खेल रही हैं नूपुर चौहान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement