Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 6' की एक्स कंटेस्टेंट सना खान ने फिल्मी दुनिया से किया किनारा, सोशल मीडिया पर खुद किया पोस्ट

'बिग बॉस 6' की एक्स कंटेस्टेंट सना खान ने फिल्मी दुनिया से किया किनारा, सोशल मीडिया पर खुद किया पोस्ट

बिग बॉस सीजन 6 की पूर्व प्रतियोगी सना खान ने मनोरंजन जगत से किनारा कर लिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2020 22:46 IST
Sana Khan
Image Source : INSTAGRAM/SANAKHAAN21 Sana Khan

बिग बॉस सीजन 6 की पूर्व प्रतियोगी सना खान ने मनोरंजन जगत से किनारा कर लिया है। सना खान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट करके दी। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है। सना खान ने कैप्शन में लिखा- 'मेरी जिंदगी का आज सबसे खुशनुमा पल है। उम्मीद करती हूं कि अल्लाह मुझे अपने जीवन के सफर में गाइड करें। आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें।' 

सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'भाइयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुंह पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान का दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शोहरत कमाए?'

सना खान ने आगे लिखा- 'क्या ये फर्ज अदाएगी नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों के बीच गुजारे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है। मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खास तौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?'

अभिनेत्री ने आगे लिखा कि 'जब इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। वो इस सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे। सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाएं। गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और पैदा करने वाले के तरीकों पर चले।' 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement