Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: जब जय भानुशाली ने राकेश बापट को लेकर शमिता शेट्टी को छेड़ा, शर्म से लाल हो गईं अभिनेत्री

Bigg Boss 15: जब जय भानुशाली ने राकेश बापट को लेकर शमिता शेट्टी को छेड़ा, शर्म से लाल हो गईं अभिनेत्री

बिग बॉस 15 के चौथे दिन, शमिता शेट्टी तब शर्मा गईं जब जय भानुशाली ने चिढ़ाते हुए उन्हें उसे 'शमिता शेट्टी बापट' कहा। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 06, 2021 17:11 IST
Raqesh Bapat
Image Source : INSTAGRAM Bigg Boss 15: जब जय भानुशाली ने राकेश बापट को लेकर शमिता शेट्टी को छेड़ा, शर्म से लाल हो गईं अभिनेत्री

बिग बॉस 15 में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार के साथ-साथ प्यार देखने को मिल रहा है, वहीं चंद कंटेस्टेंट्स ऐसी भी हैं जो मस्ती-माजक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।  बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी खास तौर पर लाइमलाइट में थी, शो के दौरान न सिर्फ इन कपल्स का साथ होना फैंस को काफी पसंद था, बल्कि दोनों एक दूसरे के बेहतर कंपेनियन भी थे।

बिग बॉस 15 के चौथे दिन, शमिता शेट्टी तब शर्मा गईं जब जय भानुशाली ने चिढ़ाते हुए उन्हें उसे 'शमिता शेट्टी बापट' कहा। जय भानुशाली, शमिता शेट्टी से कहते कि कैमरे में देख कर कहो, "आहो आइकाना।"। जिसके जवाब में शमिता शेट्टी भी शर्माते हुए वही बात दोहराती हैं। इसके बाद उमर रियाज, विधि पांड्या समेत बाकी कंटेस्टेंट भी उन्हें चिढ़ाते और उनके साथ मस्ती करते नजर आए। 

साथी कंटेस्टेंट्स की तरफ से चिढ़ाए जाने के बाद शमिता शेट्टी मजाक में कहती हैं:  कीड़े पड़ें तुल लोगों को... क्या क्या करवाते हो!

यहां देखें वीडियो

बिग बॉस 15 में जो कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं उनमें - विधि पांड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, साहिल श्रॉफ, अकासा सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली शामिल हैं। हर साल की तरह इस बार भी ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर के अंदर बिना किसी बाहरी दुनिया से संपर्क के बंद हैं। यह शो 4-5 महीने तक चलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail